बरेली के मंच से सीएम योगी विपक्षियों पर साधेंगे निशाना, 7 मई को करेंगे जनसभा, जानें बीजेपी का प्लान…

जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रमुख भाजपाइयों के साथ गुफ्तगू करेंगे. सीएम करीब दो घंटे बरेली रहेंगे. इसके बाद पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बरेली एयरपोर्ट से सीएम शाम 5 बजे विशेष वायुयान से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट को रवाना होंगे.

By Radheshyam Kushwaha | May 6, 2023 3:25 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (सीएम) योगी आदित्यनाथ बरेली के बरेली कॉलेज मैदान पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम, नगर निगम के 80 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशियों के पक्ष में 7 मई (रविवार) को जनसभा करेंगे. उनकी जनसभा को लेकर भाजपाई तैयारियों में जुटे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली के विकास गिनाने के साथ ही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधेंगे. सीएम का कार्यक्रम बरेली पहुंच गया है. उनका हेलीकाप्टर शाहजहांपुर से दोपहर 3:20 बजे बरेली पुलिस लाइन में उतरेगा. इसके बाद पुलिस लाइन से बरेली कॉलेज स्थित मैदान पर आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रमुख भाजपाइयों के साथ गुफ्तगू करेंगे. सीएम करीब दो घंटे बरेली रहेंगे. इसके बाद पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बरेली एयरपोर्ट से सीएम शाम 5 बजे विशेष वायुयान से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट को रवाना होंगे.

कार्याकर्ताओं को मनाने की होगी कोशिश

रूठों को मनाने की होगी कोशिश बरेली में टिकट वितरण को लेकर प्रमुख भाजपाइयों से लेकर कार्यकर्ता तक खफा हैं. जिसके चलते कई प्रत्याशी बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से कई बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. बरेली नगर निगम चुनाव में भी कई प्रमुख नेताओं के भीतरघात करने की चर्चाएं चल रही हैं. इनसे सीएम योगी आदित्यनाथ बात कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की बात कहेंगे. इसके बाद भी चुनाव न लड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है.

Also Read: बरेली में बागियों पर गिरी गाज, भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन समेत आठ प्रत्याशी पार्टी से किए गए बाहर
सीएम के जानें के बदलेंगे चुनावी समीकरण

बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा ने एक बार फिर उमेश गौतम को मैदान में उतारा है, तो वहीं सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर को समर्थन दिया है. डॉ.आईएस तोमर को भाजपा के कुछ नेताओं के साथ प्रमुख लोगों के समर्थन मिलने की चर्चाएं सियासी गलियारों में चल रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ प्रमुख भाजपाइयों से बात करेंगे.इसके बाद चुनाव में बदलाव होना तय है. पिछली बार 2017 के चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ अंतिम समय में रात में रुक थे. उन्होंने भाजपाइयों की नाराजगी दूर की थी. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने करीब 12000 वोटों से जीत दर्ज की थी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version