UP के बरेली जंक्शन पर रेल इंजन को धक्का देकर चलाने का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर रेलवे की फजीहत

UP Train News: एक रेल इंजन को रेल कर्मियों के द्वारा धक्का देकर चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के आने के बाद लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया आने लगी हैं.

By Radheshyam Kushwaha | February 22, 2023 12:47 PM

बरेली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रेल इंजन को रेल कर्मियों के द्वारा धक्का दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के आने के बाद लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया आने लगी हैं. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन का बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. सोशल मीडिया पर एक रेल इंजन को रेल कर्मियों के धक्का देने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोनू अंसारी ने इंडियन रेलवे को ट्वीट कर दिया है. इस पर रेलवे ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं. मगर, जांच से पहले ही सोशल मीडिया पर राहुल ने लिखा है कि देश में बुलेट ट्रेन दौड़ाने के भाषण दिए गए थे.

अब रेल इंजन को भी रेल पटरी पर धक्का देकर चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि आने वाले समय में यात्रियों को उतरकर बस, ऑटो की तरह ट्रेन में भी धक्का लगाना पड़ेगा. मोहित नाम का एक व्यक्ति ने लिखा है कि रेलवे को लाइफ लाइन कहा जाता है, लेकिन सरकार ने रेल को धक्के के सहारे पर ले लिया है. नरेश कुमार ने लिखा है कि मोदी जी रेलवे को क्या हाल बना दिया. इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे (एनएआर) की बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के नए रेल ट्रैक को लकड़ी की बल्लियों से रोकने का वीडियो वायरल हुआ था. उस वक्त भी यह फोटो काफी वायरल हुआ था. मगर, इस बार का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

खराब हुई थी टावर बैगन

रेलवे की इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन में फाल्ट होने पर टावर बैगन से सही किया जाता है. मंगलवार को लाइन में फाल्ट आने पर बरेली जंक्शन पर टावर बैगन से लाइन सही करने गए थे. मगर, वापसी में टावर बैगन खराब हो गई. इसलिए कर्मचारी यार्ड तक धक्का देकर टावर बैगन ले जा रहे थे. उसका ही किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Also Read: UP में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 दर्जन से अधिक IAS , 25 PCS का ट्रांसफर, देखें List क्या कहते हैं अधिकारी

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि फाल्ट सही करने के बाद टावर बैगन लेकर कर्मचारी जा रहे थे. इसी दौरान टावर बैगन प्लेटफॉर्म पर बंद हो गया. उस वक्त ट्रेन आने वाली थी. इसलिए धक्का देकर टावर बैगन को ट्रैक से हटाया जा रहा था. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version