UP News : कारीगर ने मोहल्ला के ही सराफा कारोबारी – महिला से की ठगी, लाखों का सोना लेकर फरार , ADG का एक्शन

मोहल्ला बमनपुरी निवासी सराफा कारीगर मनजीत सिंह के खिलाफ मोहल्ला के ही सराफा कारोबारी मनीष रस्तोगी,और पड़ोस में रहने वाली पूनम वर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है

By अनुज शर्मा | March 23, 2023 12:43 AM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में सोने के आभूषण बनाने वाला कारीगर ने मोहल्ला के ही सराफा कारोबारी और एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया. कारोबारी का आधा किलो सोना और महिला के लाखों रुपये मूल्य के सोने के गहने लेकर भाग गया. एडीजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी की तलाश की जा रही है. मामला शहर के किला थाना क्षेत्र का है. मोहल्ला बमनपुरी निवासी सराफा कारीगर मनजीत सिंह के खिलाफ मोहल्ला के ही सराफा कारोबारी मनीष रस्तोगी,और पड़ोस में रहने वाली पूनम वर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पांच दिन में सोने के जेवर बनाकर देने का किया था वादा

सराफा कारोबारी मनीष ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ज्ञान सिंह को 500 ग्राम शुद्ध सोना जेवर बनाने को दिया था.ज्ञान सिंह ने उसे चार-पांच दिन में सोने के जेवर बनाकर देने का वादा किया, लेकिन जब उसने ज्ञान सिंह को तैयार जेवर देने को फोन किया तो उसका फोन बंद जा रहा था. वह ज्ञान सिंह घर पहुंचा.घर पर ताला पड़ा हुआ था और ज्ञान सिंह का कोई पता नहीं था. काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार को उसने एडीजी से मामले की शिकायत की.

मदद को कैश न हाेने पर महिला ने दिये 12 लाख के गहने

पूनम वर्मा ने भी मुकदमा दर्ज कराया है. पूनम वर्मा ने बताया कि ज्ञान सिंह एक फरवरी को उसके पास आया था. पारिवारिक समस्या बताते हुए 10 लाख रुपए की मांग की. कैश न होने पर कुछ लोगों की सलाह पर ज्ञान सिंह को लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर दिये ताकि उसकी समस्या हल हो जाये. ज्ञान सिंह ने जल्दी ही जेवर वापस कर देने की बात कहीं थी. जेवर मांगे तो ज्ञान सिंह झगड़ा करने लगा. इस पर मोहल्ले के लोगों ने समझौता कराया. समझौता के तहत ज्ञान सिंह ने वादा किया था कि वह दो दिन में उसके जेवर वापस कर देगा, लेकिन अगले ही दिन ज्ञान सिंह मकान पर ताला डालकर फरार हो गया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version