बरेली में डीजे पर डांस को लेकर दो किशोरों में जंग, सॉस की बोतल मारने से 5वीं के छात्र की मौत, जानें मामला….

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराहा गांव शादी समारोह में डीजे पर लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान दो किशोरों में विवाद हो गया. एक किशोर ने गुस्से में एक किशोर ने दूसरे के सिर पर टोमेटो सॉस की बोतल मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

By Prabhat Khabar | February 11, 2023 12:43 PM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रतनंदापुर गांव में आयोजित शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांस को लेकर दो किशोरों में कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में दोनों आपस में मारपीट करने लगे. इसमें 12 वर्षीय छात्र ने 5वीं के छात्र के सिर में चाऊमिन के पास रखी टोमेटो सॉस की बोतल मार दी. इससे उसके सिर से खून बहने लगा. परिजन गंभीर हालत में घायल के इलाज को लेकर अस्पताल पहुंचे. मगर, उसकी मौत हो गई.

बरेली पुलिस ने मृतक परिवार की तरफ से गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है. मगर, पुलिस आरोपी किशोर की गिरफ्तारी से पहले विधिक राय ले रही है. वहीं हमला करने वाला छात्र फरार हो गया है.

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराहा गांव से रतनंदापुर गांव निवासी फतेहचंद की बेटी की शादी आई थी. शादी समारोह में डीजे बज रहा था. इस पर बरातियों के साथ ही गांव के लोग भी डांस कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही हरिशंकर के 13 वर्षीय पुत्र कमल का गांव के 12 वर्षीय किशोर से झगड़ा हो गया. काफी देर तक कहासुनी होती रही. गुस्से में एक किशोर ने दूसरे के सिर पर टोमेटो सॉस की बोतल मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: UP Global Investors Summit 2023: गौतम अदाणी को तलाशती रहीं निगाहें, गैरहाजिरी पर उठे सवाल, सामने आई ये वजह…

आनन-फानन में परिजन उसको अस्पताल ले गए, जहां घायल की मौत हो गई. इससे गांव में हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इस मामले में बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में दोनों किशोरों के बीच डांस के दौरान झगड़े की बात पता चली है. इसी दौरान छात्र की हत्या की घटना हुई. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में विधिक राय भी ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version