Viral Video: महाकुंभ में नॉन वेज बनता देख बाबा भड़के, जमकर कर दी पिटाई
Viral video: बाबा का भड़का गुस्सा, महाकुंभ में नॉन वेज बना रहा था आदमी. आदमी को मारते हुए बाबा का वीडियो हुआ वायरल.
Viral video: सोशल मीडिया पर महाकुंभ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक साधु एक आदमी पर हाथ उठाते दिख रहें है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति महाकुंभ के पवित्र स्थल पर नॉन वेज बना रहा था. जैसे ही इसकी खबर बाबा को मिलती है, वैसे ही वे अपने कुछ साथियों के साथ उस व्यक्ति के पास पहुंचते है. वीडियो में बाबा को खाना फेंक कर आदमी का टेंट तोड़ते हुए और गुस्से में आदमी को पीट कर स्थान छोड़कर वहां से जाने को बोलते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है. इन सभी के बीच एक महिला वहां आकर बाबा से माफी मांगती हुई भी दिखाई दे रही हैं. इस घटना ने सच में सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो को आप देख सकते है @SinghShree1619 के X अकाउंट पर.
महाकुंभ में बाबा जी ने कर दी, अधर्मी की कुटाई !!
— Shree Nivas Singh (@SinghShree1619) February 1, 2025
महाकुंभ के पवित्र छेत्र में , मुर्गा मिट बना रहा था ।।#Mahakumbh pic.twitter.com/wmxFp3dF3q
यह भी पढ़े: Illegal Immigrants: बेड़ियों से जकड़कर अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका ने भेजा भारत, देखें वीडियो
यह भी पढ़े:Viral Video: महाकुंभ में कोड़े मारने वाले बाबा को पुलिस ने रोका, वीडियो हुआ वायरल
