UP News : मैनपुरी में महिला नेत्री ने लिखा मौत ही अंतिम सच, फेसबुक पर डाली पोस्ट, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

आम आदमी पार्टी की जिला महासचिव महजबीं खानम ने आत्महत्या करने की पोस्ट फेसबुक पर शेयर कर सनसनी मचा दी. इस घटना के बाद पुलिस ने उनसे संपर्क किया. न्याय का आश्वासन दिया.

By अनुज शर्मा | May 2, 2023 8:00 PM

मैनपुरी ( संवाद ). आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री ने फेसबुक पर पोस्ट करके सनसनी फैला दी. उन्होंने खुद को अपमानित करने की बात लिखते हुए इस दुनिया को छोड़ने तक की बात लिख दी. पुलिस को सूचना मिली तो वह भी हैरान रह गई. सीओ ने महिला नेत्री से बात करके कारण जाना और कार्रवाई का आश्वासन दिया. आम आदमी पार्टी की जिला महासचिव महजबीं खानम हैं. वह कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड खानकाह के पास रहती हैं. सोमवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक मैसेज किया. जिसमें लिखा कि, ‘मौत ही इस दुनिया का अंतिम सच है और मैं इसे चखने जा रही हूं. आज मेरे मान सम्मान को ठेस लगी है’.

सीओ ने महिला नेत्री से बात करके ली जानकारी

यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई. जानकारी पुलिस तक पहुंची तो विभाग में खलबली मच गई. एसपी विनोद कुमार ने सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह से मामले की जानकारी ली. साथ ही पूरी जानकारी जुटाकर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस पर सीओ ने महिला नेत्री से बात करके मामले के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने भी इस मामले में महिला नेत्री की फ्रेंड लिस्ट को खंगाला और देखा कि किसी ने कोई आपत्तिजनक पोस्ट तो नहीं की है.

बात करने से कर दिया मना

इस बारे में जानने के लिए जब महजबीं खानम से बात की गई तो उन्होंने फेसबुक पर की गई पोस्ट के बारे में बात करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती है. हालांकि इस दौरान वह काफी परेशान नजर आईं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि महिला नेत्री की पोस्ट को लेकर राजनीतिक जगत में चर्चा का बाजार गरम है. लोग घटना का पूरा सच जानने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अपने- अपने स्तर पर कयास भी लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version