” पापा, मेरी मौत के जिम्मेदार दो लोग हैं जिन्हें आप जेल भिजवा देना ” कहकर संदीप ने कर ली आत्महत्या

पैसे का तकादा करने पर दोस्तों ने की बेइज्जती , युवक को लगा सदमा, वीडियो संदेश बनाने के बाद कर ली आत्महत्या

By अनुज शर्मा | May 16, 2023 4:36 PM

आगरा. उधार रुपए मांगने पर दोस्तों द्वारा बेइज्जती किए जाने से आहत आगरा के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. अपनी जान लेने से पहले वीडियो भी बनाया , सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में युवक उधारी की रकम मांगने पर दो आरोपियों द्वारा उसे बेइज्जत करने की बात कह रहा है. अपने पिता को संदेश दिया है कि मेरी मौत के जिम्मेदार दो लोग हैं जिन्हें आप जेल भिजवा देना. इसके बाद वीडियो में उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है.सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

जगनेर के गांव धनीना का है मामला

मामला आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र के गांव धनीना निवासी हरिओम किसान का है. हरिओम का 25 साल का बेटा है जिसका नाम संदीप है. संदीप शादी पार्टी में अपनी स्कॉर्पियो बुकिंग पर चलाता है. संदीप ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और इस वीडियो में उसने धनीना निवासी रामविलास और संदीप परमार नाम के युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. संदीप ने वीडियो में कहा कि उसने कुछ दिन पहले 5-5 लाख की रकम दोनों को किसी से लेकर उधार दी थी. जब रविवार को उसने दोनों से तकादा किया तो दोनों ने रुपए देने से इनकार कर दिया. उसने आरोपियों से कहा कि अगर उसने रकम नहीं दी तो वह आत्महत्या कर लेगा. इस पर आरोपियों ने संदीप को गाली गलौज कर अपमानित किया.

वीडियो में संदीप ने अपने पिता से कहता दिख रहा है कि कि मेरे जाने के बाद आरोपियों से रुपए लेकर इन्हें जेल भिजवा देना. जिससे मैंने रुपए लिए थे उन्हें लौटा देना. वही उसने कहा कि पिताजी आप मेरे बच्चों की परवरिश ठीक से करना. संदीप की मौत के बाद से ही उसके घर में मातम पसरा हुआ है. संदीप के दो बेटे हैं जिसमें एक ढाई साल का आरव और डेढ़ साल का आकाश है. संदीप की पत्नी इस समय कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. पति की मौत के बाद वह गहरे सदमे में है. इस मामले में थाना प्रभारी जगनेर अवनीत मान का कहना है कि दोनों युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version