यह कैसी शपथ ! सीएम योगी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने को कहा, नगर निगम कर्मियों ने फैला दी गंदगी

आगरा में विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम के सभागार में पार्षदों, महापौर, अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएम योगी से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर स्वच्छता की शपथ ली. लेकिन उसके अगले ही पल प्रवेश द्वार के सामने की गैलरी में दौने, गिलास और प्लास्टिक की बोतल खुले में फेंक दी.

By Prabhat Khabar | June 6, 2023 2:47 PM

Agra : विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम के सभागार में 100 पार्षदों, महापौर, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर स्वच्छता की शपथ ली. लेकिन उसके अगले ही पल जैसे ही पार्षद महापौर व अन्य लोग बाहर निकले सदन के प्रवेश द्वार के सामने की गैलरी में दौने, गिलास और प्लास्टिक की बोतल खुले में फेंक दी. कुछ ही पल में स्वच्छता की शपथ को हवा में उड़ा दिया गया.

सीएम योगी ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर आगरा समेत उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगम के पार्षदों और महापौर को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई. इस दौरान आगरा के नगर निगम में 100 पार्षद और महापौर हेमलता दिवाकर व नगर निगम के तमाम अधिकारी इस शपथ कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.

पर्यावरण संरक्षण अकेले की नहीं बल्कि सामूहिक होगी- महापौर हेमलता

आगरा नगर निगम के सदन कक्ष में कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर द्वारा किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में लाइव जुड़े और पार्षदों व महापौर को शपथ दिलाई गई. महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी किसी अकेले की नहीं बल्कि सामूहिक है. जिसकी जितनी उम्र है वह उतने पौधे लगाए और उनका संरक्षण व देखभाल करें.

जलपान करने के बाद प्लास्टिक की बोतल और दौने इधर उधर फेके

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस के अवसर पर महापौर ने कर्मचारियों को निर्देश दिए की सभी पार्षदों और सदन में मौजूद अन्य व्यक्तियों को लड्डुओं का वितरण किया जाए. लेकिन पार्षदों ने विरोध करते हुए लड्डू लेने से मना कर दिया और कहा कि नगर निगम को डिब्बे में रखकर लड्डू वितरित किए जाने चाहिए थे जबकि सदन की गरिमा को ख्याल नहीं रखा गया. कार्यक्रम में लोगों को पीने के लिए पानी की प्लास्टिक की बोतल और दौने में लड्डू दिए गए थे. कुछ देर पहले स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेने वाले लोग ही नगर निगम की गैलरी में गंदगी करते नजर आए.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

Next Article

Exit mobile version