शिक्षक का एरियर पास कराने के नाम पर रिश्वत ले रहा था खंड शिक्षा अधिकारी, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

बेसिक शिक्षा विभाग का अधिकारी कई दिनों से शिक्षक को टाल रहा था. बाद में उसने पैसे की मांग रख दी. शिक्षक ने विजिलेंस को इसकी शिकायत कर दी.

By Prabhat Khabar | May 18, 2023 3:29 PM

आगरा.आगरा में एक खंड शिक्षा अधिकारी ( Block Education Officer)) को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.विजिलेंस की टीम खंड शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. एक स्थान पर उससे पूछताछ की जा रही है.

शिक्षक से मांगी थी 50000 की रिश्वत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली अहीर ब्लाक क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने एरियर पास कराने के नाम पर शिक्षक प्रदीप कुमार यादव से ₹50000 की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत शिक्षक ने विजिलेंस टीम से की. जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रणनीति बनाई. उसके अनुसार गुरुवार को छापामार कार्रवाई की गई.

पकड़े जाने पर बहाने बनाने लगा

तय रणनीति के अनुसार शिक्षक व प्रमोद कुमार को ₹50000 दे रहा था. इसी दौरान टीम ने छापा मार दिया और खंड शिक्षा अधिकारी को पैसे के साथ दबोच लिया. टीम को देखते ही खंड शिक्षा अधिकारी के हाथ पांव फूल गए और वह इन पैसों को लेकर बहाने बनाने लगा.बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव को अपनी गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. आगरा में इससे पहले भी कई बार शिक्षा विभाग में रिश्वत लेने के मामले में शिक्षक और कर्मचारी पर कार्रवाई की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version