आगरा में 1.5 लाख वाहन कबाड़ , अगले महीने से जायेंगे स्क्रैप सेंटर,15 साल पुराने वाहन अब नहीं कर सकेंगे प्रदूषण

आगरा में 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के लिए अभियान शुरू होने की तैयारी परिवहन विभाग कर चुका है. स्क्रैप सेंटर शुरू होने की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है.

By अनुज शर्मा | March 30, 2023 6:24 PM

आगरा. आगरा में 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहन नहीं चलेंगे. सरकार द्वारा स्क्रैप सेंटर बनाने का लाइसेंस मिल चुका है. आगरा के शाहदरा क्षेत्र में करीब 5 एकड़ में स्क्रैप सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इसे शुरू करने की तैयारी है. आगरा जिले में करीब 60000 वाहन कबाड़ हो चुके हैं. जिनमें 40000 दोपहिया वाहन हैं, 10,000 से अधिक चार पहिया वाहन हैं. करीब 10000 वाहन तीन पहिया हैं. वहीं आपको बता दे कि आगरा में यूपी 80 एआर सीरीज तक सभी वाहन प्रतिबंधित हैं. जिले में 2012 से अब तक डेढ़ लाख वाहन कबाड़ घोषित किया जा चुके हैं.

चेकिंग में पकड़े जाएंगे 15 साल पुराने वाहन

कानूनन 15 साल की समय सीमा पूरी करने वाले वाहनों को पकड़कर सीज किया जाना चाहिए, लेकिन पुलिस द्वारा उनका चालान कर दिया जाता है और सड़क पर चलने के लिए छोड़ दिया जाता है. अब सरकार और प्रशासन इस पर काफी सख्त है.15 साल पुराने वाहन सड़क पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाएंगे.

आगरा में 5 एकड़ में तैयार हो रहा स्क्रेपिंग सेंटर

कबाड़ वाहन को सीधे स्क्रैप सेंटर भेज दिया जाएगा. वाहन मालिकों को चालान और अर्थ दंड देने के बाद ही वाहन की स्क्रेपिंग का प्रमाण पत्र मिल सकेगा.बताया जा रहा है कि आगरा में स्क्रैप सेंटर के लिए सरकार की तरफ से लाइसेंस मिल गया है. ऐसे में शाहदरा क्षेत्र में करीब 5 एकड़ मैं स्क्रेपिंग सेंटर तैयार किया जा रहा है. और इसे अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version