योगी सरकार ने 8 एसपी समेत 13 आइपीएस का किया तबादला, देखें पूरी सूची

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 8 जिलों के कप्तान समेत 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2020 11:14 AM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 8 जिलों के कप्तान समेत 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. सरकार ने हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, खीरी, कुशीनगर समेत 8 जिलों को नये पुलिस कप्तान दिये हैं.

आर्थिक अपराध अनुसंधान में तैनात आनंद राव कुलकर्णी को उन्नाव का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. उन्नाव में रहे रोहन पी कनय को हटाकर पीएसी (प्रयागराज) भेजा गया है. हरदोई में एसपी अमित कुमार प्रथम अब यूपी 112 में एसपी होंगे. इसी प्रकार कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात अनुराग वत्स को हरदोई का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.

एसपी यातायात राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का नया एसपी बनाया गया है. रायबरेली में तैनात स्वप्निल ममगई को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. हमीरपुर में एसपी आलोक कुमार अब रायबरेली के एसपी होंगे. नरेंद्र कुमार सिंह (एसपी प्रयागराज गंगा पार) को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है.

एटीएस में एसएसपी विनोद कुमार सिंह को कुशीनगर का नया एसपी नियुक्‍त किया गया है. 35वीं वाहिनी पीएसी (लखनऊ) में तैनात केशव कुमार चौधरी को कानपुर देहात का नया एसपी बनाया गया है. सिद्धार्थनगर के एसपी विजय ढुल अब लखीमपुर खीरी के एसपी होंगे. लखीमपुर खीरी के एसपी सत्येंद्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी (मुरादाबाद) भेज दिया गया है. कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआईडी में एसपी के पद पर भेजा गया है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version