विभिन्न धर्मों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी, कोरोना पर होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने में दिन-रात जुटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न धर्मों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

By Rajat Kumar | April 5, 2020 1:20 PM

लखनऊ : देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने में दिन-रात जुटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न धर्मों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

इससे पहले सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह आदेश जारी किया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) के दौरान हर जरूरतमंद को बिना भेदभाव के समय से भोजन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में अब तक सामुदायिक रसोई शुरू नहीं हुई हैं, मुख्य सचिव वहां के जिलाधिकारी से बात कर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके साथ ही संबंधित डीएम (जिलाधिकारी) की जवाबदेही भी तय की जाए और उन्हें भी ऐसे डीएम की सूची उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि भोजन वितरण के कार्य में गांवों में प्रधानों के अलावा नगर निकायों में पार्षदों और अन्य कर्मचारियों की भी इसमें मदद ली जाए और एलपीजी सिलेंडर, दवा एवं जरूरी सामान हर किसी को मिलना चाहिए.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 258 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. केवल पश्चिमी यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 135 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 77 की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना से अब तक 64,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version