UP MLC Election-2021: यूपी में दिलचस्प होने वाला है MLC चुनाव, सपा ने घोषित किये अपने उम्मीदवार

Uttar Pradesh News, UP MLC Election-2021 : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर जनवरी के अंत में चुनाव होने वाला है. 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 1:20 PM

Uttar Pradesh News, UP MLC Election-2021 : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर जनवरी के अंत में चुनाव होने वाला है. 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी ने आज अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सपा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीट पर 28 जनवरी को मतदान होना है. वहीं सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन 12 सीटों पर होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं राजनीतिक पंडितों की माने तो इन 12 सीटों में से 10 सीटे बीजेपी के खाते में जा सकती हैं वहीं बाकी दो सीटों पर सपा कब्जा कर सकती है.

Also Read: UP में चढ़ाने लगा है सियासी पारा, ओवैसी ने कहा-अखिलेश यादव ने मुझे 12 बार यहां आने से रोका
यूपी में दिलचस्प होने वाला है MLC चुनाव

वहीं विधान परिषद चुनाव को लेकर आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है. 11 जनवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारिख 18 जनवरी है और 19 जनवरी को सभी नामंकनों की जांच की जायेगी. वहीं 21 जनवरी को नाम वापिस लेने की अंतिम तारिख है. बता दें कि राज्य में विधान परिषद चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गयी हैं. बता दें कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों को मिलाकर उनके पास 319 विधायक है और समजवादी पार्टी के पास 48 विधायक हैं, वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के पास 18 विधायक हैं.

Next Article

Exit mobile version