UP Weather News: यूपी में अगले चार दिन एक्टिव रहेगा मानसून, इन जगह तेज बरसात देगी उमस और गर्मी से राहत

UP Weather Forecast, IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी गुरूवार से राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश की तेजी देखने को मिलेगी. राज्य में अगले 4 दिन बारिश की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar | August 12, 2022 7:51 AM

UP Weather Forecast, IMD Rainfall Alert: देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 12 से 14 अगस्त के बीच और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट है. मानसून फिलहाल कुछ दिन केलिए यूपी से रूठा हुआ है. मानसूनी हवाएं मध्य प्रदेश और राजस्थान के आसपास केन्द्रित हैं. ऐसे में इन राज्यों से सटे हुए जिलों को तो बारिश की राहत मिल सकती है.

राजधानी लखनऊ में कम दबाव का क्षेत्र मध्य भारत की ओर शिफ्ट हो जाने से शहर में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. इस बीच 50 से 55 किमी की रफ्तार से चलीं तेज हवाओं से मौसम बदल गया. शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त तक छितरे बादल रहेंगे. स्वतंत्रता दिवस वाले दिन यानी 15 अगस्त को मौसम खुशनुमा रहेगा.

Also Read: Banda Accident: नाव हादसे में 17 लोग अभी भी लापता, तीन शव मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अगले 4 दिन बारिश की आशंका

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी गुरूवार से राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश की तेजी देखने को मिलेगी. राज्य में अगले 4 दिन बारिश की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते रविवार यानी 7 अगस्त को राजधानी लखनऊ से कासगंज तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. आईएमडी के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक हल्की बारिश से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, कुछ इलाकों में तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेस के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, मथुरा, बरेली, अलीगढ़, कौशांबी, बहराइच, गोरखपुर, झांसी, इटावा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, मैनपुरी, एटा, अमरोहा और औरैया में भारी बारिश के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version