UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव का ‘वीडियो वार’, बीजेपी और यूपी सरकार पर कसा तंज, लगाया ये आरोप

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अब पूरी तरह कमर कस ली है. सियासी दलों में वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 1:57 PM

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने अब पूरी तरह कमर कस ली है. चुनावी रस्साकसी में सियासी दलों में वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी मे यूपी के पूर्व सीएम और और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है.

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत और उसपर छिड़े विवाद को लेकर बीजेपी सरकार पर इस वीडियो के जरिए कटाक्ष किया गया है. सोशल प्लेटफार्म पर जारी इस वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं. फेसबुक पर जारी वीडियो पर 18 हजार लोगों ने कमेंट किया है. 34 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. और 3.3 हजार लोगों ने वीडियो शेयर किया है.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाती जा रही है. एक तरफ जहां बीजेपी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काम दिखाकर लोगों को रिझाने में लगे हैं, तो वहीं सपा समेत अन्य विपक्षी दल सरकार की खिंचाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस वीडियो को पोस्ट किया है.

अखिलेश के गंभीर आरोप: यूपी चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चार साल के शासन में सिर्फ जनका का समय बर्बाद किया है. कृषि कानून से लेकर प्रदेश में कोरोना फैलने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव का कहना है कि, राज्य सरकार और भाजपा के खिलाफ टिप्पणी करना भी अपराध बन गया है. राजद्रोह के मुकदमें किसी पर भी लगा दिए जा रहे हैं.

यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी: इधर, मिशन यूपी (Mission 2022) को लेकर बीजेपी ने भी बड़ा फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव में अपने सभी दिगग्जों को मैदान में उतारेगी. इसके अलावा सीएम योगी भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी विधान परिषद के सदस्य हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो यूपी के गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.

Also Read: कल से पूरी सीट क्षमता के साथ दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, सिनेमा हॉल, थिएटर और स्पा सेंटर के लिए होगा ये नियम

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version