UP News: 3 जुलाई को हो सकता है UP में BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान, रेस में सबसे आगे ये दिग्गज

तीन जुलाई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. पार्टी से जुड़े सूत्र के अनुसार, बीजेपी ब्राह्मण और पिछड़ा वर्ग से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है

By Prabhat Khabar | June 20, 2022 8:25 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद अब यूपी भाजपा को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है, जोकि लगभग पूरी हो चुकी है. तीन जुलाई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. पार्टी से जुड़े सूत्र के अनुसार, बीजेपी ब्राह्मण और पिछड़ा वर्ग से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है. ऐसी जानकारी है कि पश्चिम यूपी से बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष हो सकता है.

इन दिग्गजों का नाम रेस में सबसे आगे

दरअसल, स्वतंत्र देव सिंह के मंत्री बनने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए फिलहाल कई नाम चर्चा में हैं. इन नामों में सबसे अधिक चर्चा पूर्व कैबिनेट मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा के नाम की है. ऐसी खबर है कि कैबिनेट में जगह न मिलने के कारण उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से नवाजा सकता है. इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के नाम की भी काफी चर्चा है. इसके अलावा अलीगढ़ सासंद सतीश गौतम और महेश शर्मा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल है.

3 जुलाई को हो सकता है नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान

आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होना है. दोनों सीट के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे. इसके तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जुलाई को नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है. फिलहाल, स्वतंत्र देव सिंह के उत्तराधिकारी के नामों पर कयासों का बाजार गरमाया हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा की पार्टी किसके नाम पर अंतिम मुहर लगाती है.

Next Article

Exit mobile version