UGC NET 2023: यूजीसी नेट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई, ये रहा Direct Link

UGC NET 2023: यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों अब 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 18 जनवरी है. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

By Sohit Kumar | January 16, 2023 8:28 AM

UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ugcnet.nta.nic.in पर 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 18 जनवरी है. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

UGC NET 2023: 20 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन में सुधार

दरअसल, उम्मीदवार 19 जनवरी से 20 जनवरी तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं. यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 प्रवेश पत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.

UGC NET 2023: यूजीसी नेट 2023 आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट 2023 के लिए जनरल (Unreserved) अनारक्षित और ओबीसी श्रेणियों (OBC Categories) के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1100 रुपए निर्धारित गई है. इसके अलावा सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल (General-EWS/OBC-NCL) के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपए है.

Also Read: UP Board Exam: आगरा में 16 जनवरी से शुरू होंगी 10th-12th की प्री बोर्ड परीक्षा, स्कूलों ने शुरू की तैयारियां
UGC NET 2023:

जानिए कैसे करें आवेदन

  • यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप आसान टिप्स को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर UGC NET दिसंबर 2022 एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण (Register themselves) कराना होगा.

  • अपने लॉग इन से संबंधित जानकारी दर्ज करें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें.

Also Read: IGNOU: इग्नू ने लॉन्च किए मैनेजमेंट के चार PG डिप्लोमा कोर्स, ये रहा Direct Link, अभी करें अप्लाई

देश के सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के अपडेट के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको रोजगार से जुड़े समाचार सबसे पहले मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version