School Closed: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इस जिले में बंद हुए सभी स्कूल- कॉलेज, जानें कब खुलेंगे

UP School Closed: मेरठ के बाद अब गाजियाबाद जिले के स्कूलों को बंद किया गया है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को 22-26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 9:10 AM

UP School Closed: सावन के पावन महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जारी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी के एक और जिले में स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के स्कूलों को बंद किया गया है. मुरादाबाद के डीएम के तरफ से जारी आदेश में कहा गया जिले के सभी स्कूलों और कॉलेज को 25 और 26 जुलाई को बंद किया गया है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले मेरठ और गाजियाबाद के स्कूलों को भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बंद रखने का आदेश दिए गए हैं.

मेरठ के बाद अब गाजियाबाद जिले के स्कूलों को बंद किया गया है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को 22-26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. गाजियाबाद प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी. इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवडि़ए रहेंगे. इसे देखते हुए जिले में यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है.

Also Read: Lucknow News: गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ वाला घर हुआ सीज, पत्नी ऋचा को मिली 90 दिन की मोहलत

बता दें कि इससे पहले कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है. मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया था कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में 27 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.