Varanasi News: धोखाधड़ी और धमकाने के मामले में नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी के मालिकों के खिलाफ चेतगंज में मामला दर्ज हुआ है. यह नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी पर 47वां मामला है. वाराणसी जिला जेल में बंद कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर रितु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी पर टूर पैकेज और आवासीय प्लॉट के नाम पर निवेशकों के रुपए हड़पने के आरोप लगे हैं.
Also Read: UP News: मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे थे दो SDM, बदमाशों ने सामने से तान दी पिस्टल, हड़कंप
जिक्र करते चलें आवासीय प्लॉट, टूर पैकेज के नाम पर शाइन सिटी और नीलगिरी इंफ्रासिटी ही नहीं, रियल एस्टेट कंपनी पैराडाइज एवेन्यू इंफ्रावेंचर ने भी आम जनता की गाढ़ी कमाई लूटी है. पैराडाइज एवेन्यू इंफ्रावेंचर के मालिक पर चेक बाउंस होने के आरोप में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है पैराडाइज एवेन्यू इंफ्रावेंचर के मालिक अमित शर्मा ने बाबा एड एजेंसी को विज्ञापन पैसा नहीं दिया. एडवरटाइजमेंट एजेंसी के मालिक अमित श्रीवास्तव के मुताबिक कुल पांच चेक 6 लाख का दिया गया था. सारे चेक बाउंस हो गए थे. लीगल नोटिस भेजने के बाद भी कंपनी के मालिक ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर

झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
