UP News: कानपुर नगर के कुरसौली गांव में 12 लोगों की मौत, वायरल बीमारी की आशंका

UP News: कानपुर नगर के कुरसौली गांव में 12 लोगों की संभवत: एक वायरल बीमारी के कारण मौत हो गई. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डेथ ऑडिट कमेटी का गठन किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 4:48 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के कुरसौली गांव में संभवत: वायरल फीवर से 12 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में डेंगू का कोई लक्षण नहीं पाया गया. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक डेथ ऑडिट कमेटी का गठन किया गया है.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुबोध प्रकाश ने बताया, घरों में मच्छरों के लार्वा तो नहीं हैं, इसका पता लगाने के लिए हम (कुरसौली गांव में) सर्वे भी कर रहे हैं. हमारी चिकित्सा टीम स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है.


Also Read: देश के कई राज्यों में बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, दवा और टेस्ट किट सहित जरूरी चीजों के भंडारण का निर्देश

गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में वायरल बुखार के 250 से अधिक रोगियों, 10 बच्चों सहित डेंगू के 25 रोगियों और मलेरिया के कुछ रोगियों को भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इन बीमारियों से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

Also Read: UP News: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, दो दिन में 14 बच्चों सहित 16 मरीजों की मौत
कानपुर नगर में डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या

बता दें, कानपुर नगर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिलाधिकारी ने 17 सितंबर को कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत भी की. जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव के हर एक व्यक्ति की जांच की जाए. जिन्हें भी बुखार है, उन सभी की डेंगू की जांच कराई जाए.

डेंगू-मलेरिया से किसी की मौत हुई तो होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त समस्त गांवों में टीम लगाकर उन लोगों की भी जांच कराई जाए जिन्हें बुखार आ रहा है. गांव में यदि एक भी डेंगू , मलेरिया से मृत्यु होती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

Also Read: डेंगू से बचने के लिए खान पान में इन चीजों को करें शामिल
मेरठ में डेंगू और वायरल फीवर का कहर जारी

मेरठ जिले में डेंगू और वायरल फीवर के मामले लगातार जारी हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन कहते हैं, शुक्रवार को डेंगू के 17 नए मामले सामने आए थे. 84 सक्रिय मामले हैं. 75 लोग ठीक हो चुके हैं. हमने वायरल बुखार के लगभग 3,200 मामले दर्ज किए हैं.

Posted by : Achyut Kumar