डेंगू से बचने के लिए खान पान में इन चीजों को करें शामिल

Prabhat khabar Digital

डेंगू मच्छरों के काटने से फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और प्लेटलेट्स की कमी है.

dengue | social media

डेंगू से कई बार लोगों की मौत तक हो जाती है. क्योंकि इसमें शरीर का प्लेटलेट्स काफी तेजी से गिरता है.

dengue | social media

डेंगू से लड़ने के लिए अपने खानपान का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा.

dengue | social media

सबसे पहले अपने डाइट में नारियल पानी को शामिल करें. गिलोय का जूस भी डेंगू से लड़ने में मदद करता है.

dengue | social media

तुलसी के पत्तों को उबालकर इसका पानी पी सकते हैं. इसके अलावा मेथी के पत्तों को उबालकर पीना भी फायदेमंद होता है.

dengue | social media

पपीते के पत्तों का जूस प्लेटलेट्स बढ़ता और अनार से खून की कमी दूर होती है. इसके अलावा खाने में हल्दी का इस्तेमाल जरूर करें.

dengue | social media