शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर BJP का कब्जा, सुधीर गुप्ता ने सपा प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त

शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुधीर गुप्ता ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा एमएलसी और प्रत्याशी अमित यादव रिंकू को 3335 मतों से चुनाव हराया है.

By Prabhat Khabar | April 12, 2022 2:50 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय प्राधिकरण (MLC) की शाहजहांपुर-पीलीभीत सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुधीर गुप्ता ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा एमएलसी और प्रत्याशी अमित यादव रिंकू को 3335 मतों से चुनाव हराया है. भाजपा प्रत्याशी को 3600 मत मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी अमित यादव रिंकू को मात्र 265 मत मिल सके. इस सीट पर 176 मत निरस्त हुए हैं. एमएलसी सीट पर चार प्रत्याशी मैदान में थे. मगर, दोनों निर्दलीय प्रत्याशी कोई करिश्मा नहीं दिखा सके.

एमएलसी सीट के लिए 27 पोलिंग बूथ पर हुआ मतदान

भाजपा ने शाहजहांपुर की पुवायां विधानसभा के डॉ. सुधीर गुप्ता को टिकट दिया था, जबकि सपा ने अपने वर्तमान एमएलसी पर ही भरोसा जताया. निर्दलीय प्रत्याशी नाजिया बेगम और विश्वजीत चौहान भी मैदान में थे. 09 अप्रैल को शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट पर 27 पोलिंग बूथ पर 4193 मतदाताओं में से 4093 ने वोट डाला.

काड़े मुकाबले की थी उम्मीद

एमएलसी चुनाव के शुरू में भाजपा-सपा के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा था. मगर, चुनाव नजदीक आते ही भाजपा का पलड़ा भारी होता चला गया. भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. मंगलवार सुबह 8 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना शुरू हुई. यहां भी मतगणना कार्य काफी धीमा चला. जिसके चलते 12 बजे के बाद परिणाम जारी किया गया. सबसे पहले शाहजहांपुर के 18 तथा पीलीभीत के 09 पोलिंग बूथ के मतपत्रों को गिना गया.

Also Read: UP MLC Election 2022: आगरा-फिरोजाबाद में BJP ने मारी बाजी, विजय शिवहरे ने दर्ज की प्रचंड जीत

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version