Uttar Pradesh Breaking News Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा आज, राजधानी में होगा नागरिक अभिनंदन

Uttar Pradesh Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश में आज ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का दूसरा दिन है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी अलग अलग सत्रों में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन योजना में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2023 7:02 AM

मुख्य बातें

Uttar Pradesh Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश में आज ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का दूसरा दिन है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी अलग अलग सत्रों में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन योजना में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा आज, राजधानी में होगा नागरिक अभिनंदन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार शाम राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी. उनका यहां लोक भवन में नागरिक अभिनंदन होगा. राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार लखनऊ आ रही हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रख्यात रंगमंच कलाकार, साहित्याकर, लेखक, प्रोफेसर, शिक्षक, चिकित्सक, खिलाड़ी, शिल्पकार, लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी व अन्य लोग राष्ट्रपति का अभिनंदन करेंगे. राष्ट्रपति रविवार रात रात राजभवन में विश्राम करेंगी. इसके बाद अगले दिन 13 फरवरी को जनजातीय समाज के लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रदेश सरकार की ओर से सुबह 8.50 बजे प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. आदिवासी जाति बुक्सा के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी और उन्हें प्रमाण पत्र देंगी. सुबह 10.30 बजे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी. राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर दोपहर बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.

लखनऊ के गुडम्बा इलाके में एटीएस ने की छापेमारी

लखनऊ के गुडम्बा इलाके में एटीएस ने छापेमारी की. गुडम्बा के RD अपार्टमेंट में ATS का छापा। अपार्टमेंट को टीम ने गेट सील किया. ऑनलाइन कॉल सेंटर पर ATS ने छापेमारी की.

बाराबंकी में स्कूली वैन और कार के बीच टक्कर, कई घायल

बाराबंकी में स्कूली वैन और कार से बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार वैन ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई बच्चे घायल हो गए.वैन में छह से अधिक बच्चे सवार थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. बता दें पूरा मामला सफदरगंज थाने के मौलाबाद चौराहे का है.

यूपी में जिला विद्यालय निरीक्षकों के तबादले, देखें सूची

यूपी में जिला विद्यालय निरीक्षिकों (DIOS) के तबादले किये गये हैं.

  • अचल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात

  • कमलेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक हमीरपुर

  • विजय पाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा

  • योगराज सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर

  • रावेंद्र सिंह बघेल जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ

  • विकायल जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही बने

  • अशोक कुमार सिंह सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज

  • अवध किशोर जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर

  • उमेश कुमार त्रिपाठी बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर

  • संतोष कुमार मिश्र बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर

  • आदर्श कुमार त्रिपाठी बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर

  • नरेंद्र देव पांडेय बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर

  • धर्मेंद्र शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर बने

  • सच्चिदानंद यादव जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी

  • नरेंद्र पाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद

  • सुधीर कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़

  • मनोज कुमार सिंह मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बस्ती.

कानपुर में बर्रा चौकी में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, मौके पर दमकल

कानपुर में बर्रा चौकी में खड़ी गाड़ियों में भीषण आग लग गई. चौकी परिसर में खड़ी गाडियां जलकर खाक हुई. लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि लंबे समय से चौकी में दर्जनों गाड़ियां खड़ी थी.

आगरा G-20 में बोली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

आगरा जी-20 में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 145 से ज्यादा प्रतिनिधियों की आज हिस्सेदारी रही. 13 देशों से 145 से ज्यादा प्रतिनिधि की हिस्सेदारी रही. भारत के लिए गर्व का विषय है. बता दें स्मृति ईरानी ऑस्ट्रेलिया,नीदरलैंड के प्रतिनिधि में शामिल हुई.

बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन, छात्रा के साथ छेड़खानी का है मामला

वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार के बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बताया जा रहा है कि दृष्टिविहीन छात्रों के समर्थन के लिए छात्राएं पहुंची है. छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में प्रदर्शन हो रहे हैं.

लखनऊ में 12 फरवरी से RLD चलाएगी अभियान, चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस से होगी शुरुआत

लखनऊ में 12 फरवरी से प्रदेशभर में RLD अभियान चलाएगी. मिली जानकारी के अनुसार चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस से अभियान की शुरुआत होगी. बताया जा रहा है कि मथुरा से जयंत चौधरी अभियान की शुरुआत करेंगे.

आगरा में पागल कुत्ते ने 2 मासूम बच्चों  को काटा, दहशत में ग्रामीण

आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पगल कुत्ते ने दो मासूम बच्चों काटा है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे स्कूल से वापस आ रहे थे. इस दौरान कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया. बता दें कि पूरा मामला बाह के प्रथमपुरा नहर के पास का है.

कानपुर में बस और पिकअप में भीषण टक्कर, कई यात्री गंभीर रूप से घायल

कानपुर में भीषण सड़क हादसा. बस और पिकअप में जोरदार टक्कर. मिली जानकारी के अनुसार बस में बैठी सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सभी घायलों को बिल्हौर सीएचसी भेजा गया है. पूरा मामला बिल्हौर क्षेत्र के उत्तरी बम्बा का है.

बलिया में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, कई झोपड़ियां जलकर राख

बलिया में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. सिलेंडर फटने से कई रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से लाखों का सामान जला. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें पूरा मामला, खरौनी के फिरंगी डोले का है.

निसबत अंसारी मामले में DG का बड़ा एक्शन, जेल अधीक्षक अनिल सागर को किया गया सस्पेंड

चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची पत्नी निसबत अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची निसबत अंसारी मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंची थी. डिप्टी जेलर के कमरे में मुलाकात हो रही थी. इसी दौरान तलाशी में मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ. इस मामले में जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसी बीच जेलर अशोक सागर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा जेलर संतोष समेत कुल 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.

लखनऊ के शहीद पथ पर महिला को कार ने रौंदा, मौत

लखनऊ के शहीद पथ पर महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर गिट्टी में फिसलने से महिला की स्कूटी पलट गई. इस दौरान कार ने उसे रौंदा दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. बता दें पूरा मामला विभूतिखंड के समिट टावर के पास का है.

हारनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 4 लोग घायल

हारनपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में 4 लोग घायल हो गए. और एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रोडवेज चालक समेत परिचालक मौके से फरार हुए. बता दें पूरा मामला गागलहेड़ी क्षेत्र के देहरादून रोड का है.

रामगोपाल यादव बोले- इन्वेस्टर्स समिट में बड़े-बड़े दावे, धरातल पर नहीं दिखा काम

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने योगी सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे. लेकिन, कोई काम धरातल पर नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी सच जल्दी सामने आएगा. प्रो. रामगोपाल ने कहा कि बैंक भी अब सुरक्षित नहीं रहे. लोगों के मन में असुरक्षा की भावना है.

गोरखपुर के गोला कस्बे में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग, फायर बिग्रेड मौके पर

प्रदेश के गोरखपुर जनपद में शनिवार को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. हादसा गोला कस्बे इलाके में बताया जा रहा है. लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.

सीएम योगी ने दीनदयाल उपाध्याय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, देश ने देखी अंत्योदय की ताकत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर चारबाग स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की बात करने वाली आवाज एक साजिश का शिकार हुई. पं. दीनदयाल उपाध्याय वो व्यक्ति थे जिन्होंने अंत्योदय की बात की थी. उनका अंत्योदय देश में आत्म मानव दर्शन के रूप में प्रसिद्ध हुआ, दुनिया ने उस ताकत को देखा.

मेरठ में बेकाबू ट्रक ने घोड़ा बग्गी सवारों को कुचला, तीन की मौत

मेरठ जनपद में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. लावड़-मसूरी मार्ग पर महल खरदौनी गांव में देर रात डस्ट से भरे एक ट्रक ने घोड़ा बग्गी सवारों को कुचल दिया. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में दो सगे भाई थे.

अब्बास अंसारी से मुलाकात करने चित्रकूट जेल पहुंची पत्नी निसबत पुलिस हिरासत में

चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची पत्नी निसबत अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची निसबत अंसारी मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंची थी. डिप्टी जेलर के कमरे में मुलाकात हो रही थी. इसी दौरान तलाशी में मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ. इस मामले में जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. निसबत अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. डीआईजी जेल प्रयागराज को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद चित्रकूट जेल में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी.

तीन जनपदों में सड़क हादसों में 7 की मौत, 9 घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा, बरेली और नोएडा में शुक्रवार रात हुए अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

बरेली में सड़क हादसे में तीन की मौत, 3 की हालत गंभीर

प्रदेश के बरेली जनपद में थाना कोतवाली में कुछ लोग शादी से एक कार में आ रहे थे. उस कार का एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गया. इसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू, इन पर रहेगा प्रतिबंध

राजधानी लखनऊ में आगामी त्योहारों को देखते हुए 10 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरी ने इसे लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि, 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को शबे बरात से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जानी है, इसी को लेकर विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है. सरकारी ऑफिस और विधानसभा भवन के ऊपर और आसपास के 1 किमी तक ड्रोन से शूटिंग करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा अन्य जगहों पर पुलिस प्रशासन की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरे से शूटिंग या फोटोग्राफी नहीं की जाएगी.