UP Board Exam 2022: होली के अवकाश में अटके छात्रों के प्रवेश पत्र, इस डेट से बंटने की उम्मीद

UP Board Exam 2022: बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं, लेकिन होली के अवकाश के चलते एडमिट कार्ड अभी तक परीक्षार्थियों के पास नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकि

By Prabhat Khabar | March 19, 2022 10:59 AM

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं, लेकिन होली के अवकाश के चलते एडमिट कार्ड अभी तक परीक्षार्थियों के पास नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकि, स्कूल/कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा से पहले छात्रों को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

21 मार्च से बंटने लगेंगे प्रवेश पत्र

दरअसल, परीक्षा की तारीख दिन ब दिन नजदीक आती जा रही है, जिसे लेकर छात्रों के बीच चिंता की स्थिति बनी हुई है, और हो भी क्यों ने कोरोना के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण अधिकतर छात्रों की तैयारी ठीक से नहीं हो सकी है. इस बीच होली के अवकाश के कारण समय से प्रवेश पत्र न मिलने से छात्र और परेशान हैं. ऐसे में प्रवेश पत्र 21 मार्च से ही बंटने की उम्मीद है.

24 मार्च से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

ऐसे में छात्रों से अपील है कि वह अपने स्कूल में संपर्क कर एडमिट कार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें. क्योंकि अब छात्रों के पास परीक्षा के लिए बहुत कम समय बचा है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने जा रही है. समय से एडमिट कार्ड न मिलने की स्थिति में छात्र परीक्षा से वंचित रह सकते हैं.

8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 27.8 लाख और यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 23.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बीच, बोर्ड ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल या कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं

10वीं क्लास का कौन-सा पेपर कब होगा

  • हिंदी – 24 मार्च

  • होम साइंस – 26 मार्च

  • पेंटिंग आर्ट – 28 मार्च

  • कंप्यूटर – 30 मार्च

  • अंग्रेजी – 1 अप्रैल

  • सोशल साइंस – 4 अप्रैल

  • साइंस – 6 अप्रैल

  • संस्कृत – 8 अप्रैल

  • गणित – 11 अप्रैल

Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड 10th-12th के एडमिट कार्ड जारी, UPMSP की वेबसाइट से करें डाउनलोड
12वीं क्लास का कौन-सा पेपर कब होगा

  • हिंदी – 24 मार्च

  • भूगोल – 26 मार्च

  • होम साइंस- 28 मार्च

  • पेंटिंग आर्ट – 30 मार्च

  • इकनॉमिक्स – 1 अप्रैल

  • कंप्यूटर – 4 अप्रैल

  • अंग्रेजी – 6 अप्रैल

  • केमिस्ट्री/हिस्ट्री – 8 अप्रैल

  • फिजिकल एजुकेशन – 11 अप्रैल

  • मैथ/बॉयोलॉजी – 13 अप्रैल

  • फिजिक्स – 15 अप्रैल

  • सोशियोलॉजी – 18 अप्रैल

  • संस्कृत – 19 अप्रैल

  • सिटिजन/सिविक्स – 20 अप्रैल

Next Article

Exit mobile version