Aligarh News: शादी में लॉज के बाहर खड़े लोगों को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, 7 घायल

बन्ना देवी थाना अंतर्गत जीटी रोड पर सम्राट लॉज में बरात आई हुई थी. बरात में जंगलगढ़ी निवासी जावेद अपने परिवार के साथ आए थे. वह शादी में शरीक होने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटने के लिए लाज से बाहर खड़े थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार की टक्कर से हादसा हुआ.

By Prabhat Khabar | November 27, 2022 8:29 AM

Aligarh News: प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में शादी के बाद लॉज के बाहर घर जाने के लिए खड़े लोगों पर अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिसमें 1 बच्चे की मौत हो गई और 7 घायल हो गए. चालक को गिरफ्तार कर कार को सील कर दिया गया है.

बन्ना देवी थाना अंतर्गत जीटी रोड पर सम्राट लॉज में बरात आई हुई थी. बरात में जंगलगढ़ी निवासी जावेद अपने परिवार के साथ आए थे. वह शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे शादी में शरीक होने के बाद घर लौटने के लिए लाज से बाहर खड़े थे. घर जाने के लिए जावेद की 2 साल की बेटी अफीफा, भांजा समून पुत्र इद्दी, भांजा जोहान, 8 साल का भतीजा गुल्लू पुत्र आबिद दो पहिया गाड़ी पर बैठ गए थे.

इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने इन्हे टक्कर मार दी. इसके बाद कार एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार से टकराकर रूक गई. हादसे में अफीफा हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी, जबकि अन्य तीनों बच्चे कार के नीचे फंस गए. हादसे में अफीफा, जावेद के भाई अरशद, उनकी भाभी गुलफ्शा पत्नी गुलशेर उर्फ शेखू, सराय बीवी निवासी मोहम्मद कैफ व सरताज घायल हो गए. इसमें 8 साल के बालक गुल्लू की मौत हो गई.

Also Read: Lucknow: स्‍कूल के बाहर छात्रों के बीच मारपीट में एक की मौत, LPS में पढ़ता था Student, एफआईआर दर्ज

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि टक्कर में एक बालक की मौत हो गई है. कार चालक नशे में था. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को सीज कर दिया गया है.

चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version