पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर लखनऊ में तबाही मचाने आए थे 2 लश्कर आतंकी, ATS ने धर दबोचा, आज शाम बड़ा खुलासा

terrorist arrested in uttar pradesh दोनों अलकायदा के खतरनाक आतंकी थे. एटीएस ने पूरी योजना के साथ इलाके में दबिश दी. इन इलाको में आतंकियों के साथ मुठभेड़ भी हो सकती थी इसलिए इलाके के आसपास के घरों को खाली भी कराया गया ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 2:16 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दो अलकायदा के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी लखनऊ के काकोरी इलाके में छिपे थे. एटीएस ने दुबग्गा चौराहे के पास एक घर से गिरफ्तार किया है.

दोनों अलकायदा के खतरनाक आतंकी थे. एटीएस ने पूरी योजना के साथ इलाके में दबिश दी. इन इलाको में आतंकियों के साथ मुठभेड़ भी हो सकती थी इसलिए इलाके के आसपास के घरों को खाली भी कराया गया ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे.

Also Read:
जनसंख्या नीति का योगी ने किया ऐलान कहा, विकास में बाधा है बढ़ती हुई आबादी

आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद यह फरार ना हो इसलिए इलाके की घेराबंदी की गयी. बाहर निकलने वाली सभी मुख्य सड़क, गली, चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया. दो साल पहले इसी इलाके में सैफुल्ला का एनकाउंटर किया गया था.

जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया उनके पास से विस्फोटक का सामान भी बरामद किया गया है. सूत्रों के अनुसार आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एटीएफ इन दोनों से कड़ी पूछताछ करेगा. इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. इन दोनों आतंकियों को आदेश देने वाला व्यक्ति पाकिस्तान में बैठा है. इन दोनों के पकड़े जाने के बाद बड़ा खतरा टल गया है.

Also Read: यूपी चुनाव में हिंसा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने एएसपी को जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज

इन दोनों गिरफ्तार आतंकियों से कश्मीर में हुई घटना पर भी सवाल किया जायेगा. खबर यह भी है कि इनके ताल्लुक वहां की घटनाओं से हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version