Utility News: आधार को वोटर कार्ड से लिंक कराने के लिए विशेष कैम्प 25 सितम्बर को, जानें पूरा Process

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी पाल ने बताया कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 25 सितम्बर को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर किया जाएगा. मतदाता अपने आधार कार्ड को अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र से लिंक कराएं.

By Prabhat Khabar | September 23, 2022 7:25 PM

Aligarh News: अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कराने के लिए विशेष कैम्प 25 सितंबर को लगाया जाएगा. मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर बीएलओ के माध्यम से फार्म 6बी स्वैच्छिक रूप से हार्डकापी में 31 मार्च 2023 तक एकत्र किए जाएंगे.

25 सितंबर को लगेगा विशेष कैम्प

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी पाल ने बताया कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 25 सितम्बर को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर किया जाएगा. मतदाता अपने आधार कार्ड को अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र से लिंक कराएं.

SMS से आधार वोटर से ऐसे कराएं लिंक

SMS से भी आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना होगा. मैसेज में ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप करना होगा.

31 मार्च 2023 क्तक होंगे एकत्र

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर बीएलओ के माध्यम से फार्म 6बी स्वैच्छिक रूप से हार्डकापी में एकत्र किए जाने की कार्यवाही आगामी 31 मार्च 2023 की जाएगी. तब तक बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण किया जाएगा.

ऑनलाइन फार्म 6बी भर सकता है मतदाता

स्वप्रमाणन के साथ सम्बंधित मतदाता, मतदाता पोर्टल nvsp.in या Voter Helpline App पर ऑनलाइन फार्म 6बी भर सकता है एवं यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है. स्वप्रमाणीकरण के बिना यदि कोई मतदाता स्वयं प्रमाणित नहीं करना चाहता है या स्व प्रमाणीकरण नहीं हो पाता है, तो मतदाता द्वारा प्रमाणीकरण के बिना ड्राईविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, बैंक पासबुक, मनरेगा जांच कार्ड, छाया चित्र के साथ पेंशन दस्तावेज के साथ फार्म-6बी ऑनलाइन जमा कर सकता है.

Also Read: अलीगढ़ में पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को धरदबोचा, क‍िडनैप‍िंग के श‍िकार लड़के ने ऐसे द‍िया सुराग…

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version