सपा नेता ने रामचरितमानस पर की विवादित टिप्पणी, पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा, थाने पहुंचे कार्यकर्ता

बरेली में एक सपा नेता ने रामचरितमानस को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर दी. उसकी टिप्पणी से खफा भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट और शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar | February 2, 2023 1:41 PM

Bareilly News: सपा के एमएलसी एवं राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस में दलित पिछड़ों और नारी को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं. उनकी टिप्पणी के बाद यूपी से लेकर केंद्र तक का सियासी पारा काफी गर्म है. स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं, तो वहीं हिंदू धर्म के धर्म गुरुओं ने उनकी जुबान काटने से लेकर तमाम तरह की धमकी दी है. मगर, वह हिंदू धर्म गुरुओं पर भी हमलावर हो गए हैं.

रामचरितमानस को लेकर सोशल मीडिया पर की टिप्पणी

यह मामला शांत होने के बजाय बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बरेली में भी एक सपा नेता ने रामचरितमानस को सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर दी. उसकी टिप्पणी से खफा भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट और शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की. यह खबर मिलते ही सपा से जुड़े कई प्रमुख लोग थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से नाराजगी जताई. इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है.

सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत

दरअसल, बरेली के देहात के थाना भमोरा के फिरोजपुर गांव निवासी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव विकास चौधरी ने सोशल मीडिया पर रामचरितमानस को लेकर कमेंट कर दिया था. इसकी थाना क्षेत्र के कटका रमन गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता विमलेश ठाकुर ने विकास चौधरी के खिलाफ पुलिस में कार्रवाई को तहरीर दी.

गिरफ्तारी के विरोध में थाने पहुंचे सपा कार्यकर्ता

पुलिस ने जांच के बाद आरोपी विकास चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी मिलते ही समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान, नेत्रपाल सागर, हर्ष आर्य, रामवीर दिवाकर, चौधरी आकाश यादव सहित करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता भमोरा थाने पहुंच गए. सपाइयों ने पुलिस से नाराजगी जताई. पुलिस ने सपाइयों को शांत किया.

सपा मुख्यालय से पूरे मामले में जानकारी मांगी गई

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और शांति भंग की धारा 504, 505 के तहत रिपोर्ट दर्ज की.पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर एसडीम कोर्ट में पेश किया. एसडीएम ने ज़मानत दे दी. मगर, मामला सपा मुख्यालय तक पहुंच गया. सपा मुख्यालय से पूरे मामले में जानकारी मांगी गई है. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं पर जुल्म होने की स्थिति में साथ खड़े होने की हिदायत दी गई है.

Also Read: Kanpur: स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बाद धीरेंद्र शास्त्री पर साधा निशाना, बताया पाखंडी

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version