शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां होंगी कुर्क, लखनऊ और प्रयागराज में प्रॉपर्टी की ल‍िस्‍ट तैयार

वाराणसी के पुल‍िस कम‍िश्‍नर ए सतीश गणेश ने यह आदेश जारी क‍िया है. आदेश के तहत जब्‍त होने वाली प्रॉपर्टीज में लखनऊ के बक्‍शी का तालाब यानी BKT क्षेत्र में 10 प्लॉट्स, मोहनलालगंज में 16 प्लॉट्स, प्रयागराज के बारा में 81 प्लॉट्स, लखनऊ के महानगर सुशांत गोल्फ सिटी में 2 फ्लैट शाम‍िल क‍िए गए हैं.

By Prabhat Khabar | September 30, 2022 3:16 PM

Shine City News Today: शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां कुर्क करने का आदेश जारी क‍िया गया है. बताया जा रहा है क‍ि फर्जीवाड़ा कर प्रॉपर्टी बनाने वाने नसीम के नाम से लखनऊ व प्रयागराज में करोड़ों की संपत्तियां हैं. वाराणसी के पुल‍िस कम‍िश्‍नर ए सतीश गणेश ने यह आदेश जारी क‍िया है. आदेश के तहत जब्‍त होने वाली प्रॉपर्टीज में लखनऊ के बक्‍शी का तालाब यानी BKT क्षेत्र में 10 प्लॉट्स, मोहनलालगंज में 16 प्लॉट्स, प्रयागराज के बारा में 81 प्लॉट्स, लखनऊ के महानगर सुशांत गोल्फ सिटी में 2 फ्लैट शाम‍िल क‍िए गए हैं.

राशिद दुबई में छुपकर रह रहा

जानकारी के मुताबि‍क, वाराणसी सहित देशभर के लोगों से जमीन और मकान के नाम पर अरबों रुपए हड़पने के आरोपी राशिद नसीम की 18 करोड़ 15 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की जाएगी. गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस को द‍िया है.

Also Read: UP की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने क‍िया 7 आईएएस अफसरों का ताबदला, सेल्वा कुमारी जे बनीं मेरठ की मंडलायुक्त

कुर्क की जाने वाले संपत्तियां लखनऊ और प्रयागराज में होने के कारण वहां के पुलिस और प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा गया है. शाइन सिटी इंफ्रा कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर राशिद नसीम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित क‍िया गया है. दावा क‍िया जा रहा है क‍ि राशिद दुबई में छुपकर रह रहा है. हालांक‍ि, पुल‍िस ने उसके भाई और 5 लाख के इनामी आसिफ नसीम को नवंबर 2021 में प्रयागराज से गिरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल कर ली थी.

Also Read: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 332 आबकारी आरक्षियों को दिए नियुक्ति पत्र, दावा- जेल में बंद हैं शराब माफ‍िया

Next Article

Exit mobile version