संतकबीरनगरः कोचिंग पढ़ने निकली छात्रा ने नदी में लगाई छलांग, घटनास्थल से 50 मीटर दूर गोताखोरों को मिला शव

2021 में दलित किशोरी ने मां को रोते हुए आपबीती सुनाई थी. एक साल तक चक्कर काटने के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा था. इसके बाद घटना के 3 साल बाद न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है. आरोपी रमेश चंद्र गुप्ता पर पॉक्सो और SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

By संवाद न्यूज | September 6, 2022 7:11 PM

Santkabirnagar News: घर से ट्यूशन पढ़ने निकली हाईस्कूल की छात्रा ने मंगलवार की सुबह करीब सात बजे कुआनो नदी में अचानक छलांग लगा दी. किशोरी के कूदने से राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया तो घटनास्थल पर भीड़ लग गई. सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कई घंटों मशक्कत करने के बाद घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर गोताखोरों को छात्रा का शव मिला है.

तरह-तरह की चर्चा कर रहे

यह घटना धनघटा क्षेत्र के गाँव दुघरा कला की है. पुल के पास से छात्रा का स्कूली बैग, साईकिल, आईडी कार्ड बरामद किया है. जबकि उसका मोबाइल फोन नहीं मिला. परिजनों ने बताया कि छात्रा घर से साईकिल लेकर सुरैना स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. किशोरी के इस फैसले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

दोनों छोर पर भीड़ जुट गई

पिता कुशहर चौहान ने बताया कि बेटी संजना रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह करीब 6 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब सात बजे जब वह महुली क्षेत्र के मुखलिसपुर पुल पर पहुंची. तो कुछ दस्ताबेज छोड़कर और साईकिल छोड़कर पुल से पश्चिम तरफ कुआनो नदी में उसने अचानक छलांग लगा दी. यह देखकर थोड़ी ही देर में वहां मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने शोर मचाया तो पुल के दोनों छोर पर भीड़ जुट गई.

आईडी कार्ड से किशोरी की पहचान हो सकी

सूचना पाकर इंसपेक्टर धनघटा केडी सिंह, महुली से मनोज पटेल मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए. दोनो थानों की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में (डोंगी नाव) छोटी नाव से बालिका की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. कई घण्टों प्रयास के बाद गोताखोरों को सफलता मिली. पुलिस ने बताया कि छात्रा के आईडी कार्ड से किशोरी की पहचान हो सकी. सूचना पाकर परिजन भी मौके आ गए. छात्रा का मोबाइल फोन मौके पर नहीं मिल सका. परिजन भी छात्रा द्वारा लिए गए इस कदम की सही वजह नहीं बता पा रहे हैं.

Also Read: गोरखपुर नगर निगम के 50 वार्ड का नाम बदलने के विरोध में सपा ने किया विरोध, जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version