बरेली में सपा सदस्यता अभियान के बहाने हर जाति में बनाएगी पैठ, पूर्व मंत्री महबूब अली ने कही बड़ी बात…

सपा सदस्यता अभियान के बरेली प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं संभल के विधायक महबूब अली ने कार्यकर्ताओं को दलित-पिछड़ों और मुसलमानों के साथ ही हर समाज के लोगों को सदस्य बनाने की बात कही. उनका कहना था कि जो पार्टी के हैं. उनके साथ ही नए लोगों को भी जोड़ें.

By Prabhat Khabar | August 14, 2022 11:58 AM

Bareilly news : समाजवादी पार्टी (सपा) ने नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके चलते सदस्यता अभियान के तहत हर समाज-जाति के मतदाताओं में पाठ बनाने की तैयारी में है. सपा सदस्यता अभियान के बरेली प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं संभल के विधायक महबूब अली ने कार्यकर्ताओं को दलित-पिछड़ों और मुसलमानों के साथ ही हर समाज के लोगों को सदस्य बनाने की बात कही. उनका कहना था कि जो पार्टी के हैं. उनके साथ ही नए लोगों को भी जोड़ें. सदस्यता अभियान में सवर्ण जाति के नेताओं को सवर्ण जाति के लोगों को सदस्य बनाने की बात कहीं.जबकि, दलित-पिछड़े और मुस्लिम समाज के नेता अपने-अपने समाज के नए सदस्यों को जोड़ें.

गंदगी से शहर का बुरा हाल

पूर्व मंत्री महबूब अली सपा के बरेली स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नगर निकाय और लोकसभा चुनाव करीब आ चुका है. इसलिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं. भाजपा पर जुमलों के माध्यम से जनता को ठगने का आरोप लगाया. यह जनता को बताने की जरूरत है. महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा से विधायक एवं नगर निकाय चुनाव पर्यवेक्षक बृजेश सिंह ने कहा कि बरेली नगर निगम में लूट मची है. विकास के नाम पर अपनी- अपनी जेब भरने में लगे हैं. सड़कों में गड्ढे हैं. गंदगी से शहर का बुरा हाल है.

Also Read: बरेली में ईंट से युवक का सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने दो साथियों पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
‘भाजपा 2014 से जनता को ठग रही’

बिजली कटौती से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. इनको जनता की कोई फिक्र नहीं. यही बात जनता को बताने की जरूरत है. पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने सदस्यता अभियान के माध्यम से हर समाज के लोगों को जोड़ने की बात कहीं.पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने कहा कि भाजपा 2014 से जनता को ठग रही है. इनके पास हिंदू- मुस्लिम और पाकिस्तान के अलावा कुछ नहीं है. इस देश में रहने वाला आम इंसान भारतीय नागरिक है. एक-दूसरे का भाई है.

विकास कार्य को गिनाने की बात कही

यह लोग सिर्फ चुनाव जीतने के लिए हिंदू- मुस्लिम के नाम पर भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश में लगें हैं. मगर अब जनता जागरूक हो चुकीं है. यह हिंदू-मुस्लिम की आड़ के देश के प्रमुख संस्थाओं को बेचने में लगे हैं. पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने सपा सरकार में कराएं गए ऐतिहासिक विकास कार्य को गिनाने की बात कही. जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही भाजपा पर हमला बोला.

फरीदपुर के बनाएं सदस्य

सदस्यता अभियान के प्रभारी फरीदपुर पहुंचे. यहां पूर्व विधायक विजयपाल सिंह के कार्यालय पर आयोजित सदस्यता अभियान में सदस्य बनाएं गए. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि जनता भाजपा से त्रस्त है.महंगाई के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहा है, गरीब खाना नहीं खा रहा है. मगर भाजपा का ध्यान मंहगाई पर नहीं है. सपा नेता अरविंद यादव ने भाजपा सरकार पर स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद करने की बात कही. नगर निगम कार्यकारणी के सदस्य शमीम अहमद ने शहर में विकास न होने की बात कही. इस दौरान हैदर अली, अंकित यादव, नदीम खां, ताजुद्दीन आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version