बरेली के मझौआ गंगापुर में ताजिए के जुलूस में बवाल, दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, जानें क्यों हुआ विवाद?

एक समुदाय ने डीजे के विरोध में पथराव कर दिया. इससे खफा दूसरे समुदाय ने भी पत्थरबाजी की. कुछ ही देर में पुलिस को मामले की सूचना मिली. सीओ कई थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंचे. पुलिस ने मामले को शांत कराया. ताजियों से डीजे हटाने के बाद जुलूस आगे रवाना किया गया. एहतियातन बड़ी संख्या में फोर्स लगा दी गई.

By Prabhat Khabar | August 9, 2022 5:30 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझोआ गंगापुर गांव में मंगलवार को ताजियों के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल हो गया. एक समुदाय ने डीजे के विरोध में पथराव कर दिया. इससे खफा दूसरे समुदाय ने भी पत्थरबाजी की. कुछ ही देर में पुलिस को मामले की सूचना मिली. सीओ कई थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंचे. पुलिस ने मामले को शांत कराया. ताजियों से डीजे हटाने के बाद जुलूस आगे रवाना किया गया. इसके बाद एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में फोर्स लगा दी गई है.

समुदाय के लोगों ने विरोध किया

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर गांव में मंगलवार सुबह मोहर्रम के आशूरा पर ताजियों का जुलूस निकल रहा था. इसमें डीजे की धुन पर हजरत हसन-हुसैन की शान में तकरीर बज रही थी. इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया. उन्होंने डीजे बजाने को नई परंपरा बताया. इस पर जुलूस के शामिल लोगों ने पिछले वर्षो में भी डीजे के साथ जुलूस में डीजे बजने की बात कही. इसी दौरान एक युवक ने सावन में गांव के कबंडियों के जुलूस में डीजे बजने की बात कह दी. इससे मामला बिगड़ गया.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

एक पक्ष के लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव कर दिया. इससे भगदड़ मच गई. कुछ लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है. बवाल की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद सीओ अजय कुमार गौतम कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.पुलिस ने डीजे हटवा कर ताजियों के जुलूस को रवाना किया.इसके बाद शांतिपूर्वक ताजियों का जुलूस निकाला गया. पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स लगा दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version