Kanpur News: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी जीप, चालक की पत्नी की मौके पर मौत, 6 घायल

कानपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां अर्मापुर थाना क्षेत्र में कालपी रोड पर एक तेज रफ्तार जीप के पलटने से एक जीप चालक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar | April 8, 2022 1:20 PM

Kanpur News: कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र में कालपी रोड पर एक तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जीप पलटने से जीप चालक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

कैसे हुआ हादसा

दरअसल, काकादेव थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू शुक्रवार की सुबह पारिवारिक शुद्धि संस्कार के लिए परिवार के साथ जीप से अर्मापुर नहर गए थे, जहां स्नान और पूजा करने के बाद वह वापस काकादेव घर लौट रहे थे, तभी वह कालपी रोड स्थित स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के पास पहुंचे ही थे, कि जीप अचानक अनियंत्रित होकर साइकिल वे की ग्रिल से टकराने के बाद बिजली के पोल से टकराते हुए पलट गई.

जीप चालक राजू की पत्नी की मौके पर मौत

जीप पलटने से जीप के गाड़ी के अंदर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी घायलों को एक-एक कर जीप से बाहर निकाला, लेकिन जीप के नीचे दबने से जीप चालक राजू की 32 वर्षीय पत्नी पिंकी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल मुन्नी देवी, साहिल, रूही, शिखा, आदित्य व जीप चालक राजू को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां पर आदित्य और शिखा की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घायलों को हैलट में कराया भर्ती

अर्मापुर इंस्पेक्टर शिवचरण लाल का कहना है कि सभी घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में रिश्तेदारों को सूचित करने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गाड़ी के अनियंत्रित होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार काकादेव से पनकी नहर पर शुद्धि संस्कार के लिए आया था लौटते समय हादसा हो गया है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version