Road Accident in Azamgarh: आजमगढ़ में बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंदा, चार की मौत, कई घायल

Road Accident in Azamgarh: आजमगढ़ में बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंद दिया. इससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर एंबुलेंस के पहुंचने के बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल

By Prabhat Khabar | March 27, 2022 8:46 PM

Road Accident in Azamgarh: आजमगढ़ में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंद दिया. इससे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है.

तेरही बालवरगंज के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर अतरौलिया थाना अंतर्गत बगतपट्टी गांव के रहने वाले संत राम (60) अपने बेटे प्रदीप (25) और आठ साल के नाती के साथ बाइक से घर घर जा रहे थे. जब बाइक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास पहुंची, तभी एक कार अनियंत्रित होकर राहगीरों को रौंदते हुए उनसे टकरा गई. इससे संत राम और मासूम बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई. जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Also Read: Road Accident in Bareilly: बरेली में डनलप से बाइक टकराने पर पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर एंबुलेंस के पहुंचने के बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Read: Road Accident: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
कई बार पलटी कार

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार कई बार पलटी है. उसमें 6 लोग बैठे थे. सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार लोग बसखारी स्थित दरगाह में मत्था टेकने गए थे. अभी घायलों का नाम और पता मालूम नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version