चुनाव से पहले सहारनपुर को दहलाने की साजिश? अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

सहारनपुर में पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. साथ ही 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनके पास से 80 कारतूस और 22 बने व अर्ध बने तमंचे बरामद हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 7:12 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. वेस्ट चुनाव में चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है, यहां असाजिक तत्वों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. इस बीच पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. सहारनपुर में पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि, ‘2 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनके पास से 80 कारतूस और 22 बने व अर्ध बने तमंचे बरामद हुए हैं. यह मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं. बीती रात देवबंद पुलिस को मिली सूचना कि कुटसेरा नहर पटरी और अम्बेहटा शेख जाने वाले मार्ग पर बने सिचाई विभाग के खंडहरनुमा बंगले में अवैध हथियारो का निर्माण किया जा रहा है.

आरोपियों के पास से कई अवैध सामान बरामद

उन्होंने बताया कि, सूचना के आधार पर थाना देवबंद पुलिस ने रात में ही उक्त फैक्टरी पर छापा मारा और मौके से अवैध हथियार बनाते हुए उम्मेद और संदीप को गिरफ्तार कर लिया, दोनों मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के पास से 315 बोर के चार तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे, 16 अर्द्धनिर्मित तमंचे और बंदूक, 80 कारतूस, 10 स्प्रिंग के अलावा कई अन्य सामान बरामद किये गये हैं.

पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकडे़ गए दोनों बदमाश इससे पहले भी अवैध हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं. इसके अलावा अन आरोपियों के खिलाफ कई थानों में पहले भी मामले दर्ज किए जा चुके हैं.