मुलायम सिंह का हालचाल लेने मेदांता पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्‌टर और लालू यादव, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज यानी बृहस्पतिवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है. फिलहाल, उन्हें कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (CRRT) पर रखा गया है. डॉक्‍टर्स के अनुसार, यह थेरेपी किडनी खराब होने पर सामान्य डायलिसिस के इलाज से बेहतर होती है.

By Sohit Kumar | October 6, 2022 7:39 AM

Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज, बृहस्पतिवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. 4 अक्टूबर को तबीयत में हल्के सुधार के बाद उन्हें सीसीयू (CCU) से आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया. फिलहाल, कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (CRRT) पर रखा गया है. डॉक्‍टर्स के अनुसार, यह थेरेपी किडनी खराब होने पर सामान्य डायलिसिस के इलाज से बेहतर होती है.

सीएम मनोहर लाल खट्‌टर और लालू यादव पहुंचे मेदांता

मुलायम सिंह का हालचाल जानने बुधवार की शाम हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर मेदांता अस्पताल पहुंचे. उनके बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलायम सिंह का हालचाल जाना. सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान अखिलेश यादव से करीब एक घंटे तक बातचीत कर मुलायम सिंह का हाल जाना. इसके अलावा उन्होंने डाक्टरों से भी जानकारी ली. अस्पताल से निकलते ही मुख्यमंत्री ने बताया कि, सपा संरक्षक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि, पहले के मुकाबले मामूली सा सुधार है.

Next Article

Exit mobile version