बरेली में जिंदगी छीन रही रफ्तार, 12 महीने में 440 से अधिक की मौत, खूनी सड़क हर दिन ले रही बलि, पढ़ें रिपोर्ट

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले वर्ष 2022 में जिले में 1100 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इनमें 440 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, यह आंकड़ा इससे भी कहीं अधिक होगा. क्योंकि, तमाम लोग हादसे होने के बाद पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सीधे घर भी ले जाते हैं.

By Prabhat Khabar | January 17, 2023 11:50 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस और प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले वर्ष 2022 में जिले में 1100 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इनमें सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 440 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, यह आंकड़ा इससे भी कहीं अधिक होगा. क्योंकि, तमाम लोग हादसे होने के बाद पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सीधे घर भी ले जाते हैं.

खूनी सड़कें 6 वर्ष में 7000 से अधिक जान ले चुकी हैं

बरेली में लंबे समय से एक्सीडेंट जोन को दुरुस्त करने के बात हो रही है. मगर, यह भी ठीक नहीं हुए हैं. टूटी सड़क और सड़कों के गड्ढों ने भी तमाम लोगों की जान ली है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर हेलमेट, ओवरस्पीड में हजारों चालान करने की बात कह रही है. बरेली मंडल की खूनी सड़कें 6 वर्ष में 7000 से अधिक जान ले चुकी हैं. मगर, इसके बाद भी वाहन संचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है. हर दिन एक दो लोगों की एक्सीडेंट में जान जा रही है.

कोरोना के दौरान भी हुए एक्सीडेंट

बरेली मंडल में कोरोना के दौरान भी काफी हादसे हुए हैं.वर्ष 2017 में 3044 एक्सीडेंट हुए.इसमें 1309 लोगों की जान गई.2018 में 2837 एक्सीडेंट में 1311 लोगों की मौत, 2019 में 3018 एक्सीडेंट में में 1555 की मौत, वर्ष 2020 में 2084 एक्सीडेंट में 1140 और वर्ष 2021 में 2396 एक्सीडेंट में 1285 लोगों की जान चली गई है.2020 और 2021 में कोरोना के कारण बंद था. मगर, इसके बाद भी एक्सीडेट में लोगों की जान गई हैं.

एक साल में 96,288 ने तोड़े ट्रैफिक नियम

बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जनपदों में एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 96,288 वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है.इनके चालान किएं गए हैं.इसमें हेलमेट ना पहनने के कारण 72,202, सीट बेल्ट न लगाने पर 13,623, ओवर स्पीड में 563, मोबाइल लगाकर ड्राइविंग करने पर 10,42, गलत दिशा में वाहन संचालन पर 8560 का चालान किया गया.

208 के ड्राइविंग लाइसेंस किए गए कैंसिल

परिवहन विभाग ने एक साल में वाहन संचालन में लापरवाही पर 208 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किए हैं. मगर, इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है. परिवहन विभाग ने हेलमेट ना पहनने पर 17,977, सीट बेल्ट न लगाने पर 5516, पीयूसी चालान 1035, रिफ्लेक्ट पर 731,ओवर स्पीड में 1557 और बिना डीएल पर 1530 का चालान भी किया है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version