Kanpur News: एचबीटीयू का दीक्षांत समारोह 24 नवंबर को, 37 मेधावियों को इस वजह से नहीं मिलेगा पद

परीक्षा में अच्छे परिणाम आने के बावजूद 37 मेधावियों को दीक्षांत में कुलपति स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक अनुशासनहीनता की वजह से न देने का निर्णय किया गया है. हालांकि विवि इन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने का प्रमाण पत्र अवश्य देगा.

By Sanjay Singh | November 23, 2022 2:55 PM

Kanpur News: कानपुर में अनुशासन की सीख देने के लिए हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) ने 37 छात्रों को पदक की सूची से बाहर कर दिया है. विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 24 नवम्बर को होगा. इसमें 652 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी.

एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर ने बताया कि परीक्षा में अच्छे परिणाम आने के बावजूद 37 मेधावियों को दीक्षांत में कुलपति स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक अनुशासनहीनता की वजह से न देने का निर्णय किया गया है. हालांकि विवि इन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने का प्रमाण पत्र अवश्य देगा.

कुल इतने दिए जाने थे पदक

दीक्षांत समारोह में इस बार कुलाधिपति स्वर्ण पदक व रजत पदक के साथ कुलपति स्वर्ण पदक व रजत पदक पेंट टेक्नोलॉजी को मिल रहा है. हालांकि पेंट टेक्नोलॉजी में भी कुलपति कांस्य पदक के योग्य छात्र नहीं मिला है. विवि को दीक्षांत में 48 पदक दिए जाने थे. लेकिन, अनुशासनहीनता को लेकर की गई कार्रवाई के बाद सिर्फ 10 पदक ही दिए जाएंगे.

बता दें कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल व प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा रहेंगे. मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व सीएमडी डॉ.अनिल कुमार खंडेलवाल होंगे.

पहली बार पेंट में मिलेगा स्वर्ण पदक

इस साल अनुशासनहीनता में कार्रवाई के बाद सिर्फ पेंट टेक्नोलॉजी को ही दीक्षांत में पदक योग्य माना गया. लेकिन, इस विभाग में भी कांस्य पदक के लिए कोई योग्य मेधावी नहीं मिला. वहीं 2022 में पहली बार पेंट टेक्नोलॉजी के छात्र देव तिवारी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा.जबकि पहले दीक्षांत में कुलाधिपति स्वर्ण नहीं दिया गया था.

इन विभाग को मिलेगी डिग्रियां

  • बीटेक- 469

  • एमसीए- (दो वर्ष) 76

  • एमसीए- (तीन वर्ष) 71

  • एमटेक- (फुल व पार्ट टाइम) 30

  • पीएचडी- 06

रिपोर्ट:आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version