Kanpur Accident: कानपुर ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में साढ़ थाना प्रभारी निलंबित, देर रात हुई कार्रवाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना मामले कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसी के बाद प्रशासन ने साढ़ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है. आरटीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 8:49 AM

Kanpur News: कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना मामले में प्रशासन ने साढ़ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने समय पर हादसे में मदद नहीं पहुंचायी. आरटीओ के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है. उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल न करने की अपील की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें, जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें.’ यूपी के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि, “ये बहुत ही दुखद घटना है. प्रति परिवार को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी. आवास की व्यवस्था भी की जाएगी. घटना में जिनकी लापरवाही रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.”

गौरतलब है कि कानपुर में माता चंद्र‍िका देवी मंद‍िर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्‍टर ट्रॉली तालाब में पलटने 26 लोगों की मौत हो गई थी. देर रात हुई इस दुर्घटना से हड़कंप मच गया था. ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गयी थी. स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिये पहुंच थे. बताया जा रहा है कि ट्रॉली के नीचे एक घंटे तक सभी लोग दबे रहे. इसमें बच्चे भी शामिल थे.

Also Read: Kanpur: ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटने से 11 बच्‍चों समेत 25 की मौत, CM ने जताया शोक, PM मोदी ने क‍िया ऐलान…
ये हुए हादसे के शिकार

  • मिथलेश 50 वर्ष – पति रामसजीवन ।

  • केशकली पति देशराज ।

  • किरन पिता शिवनारायण

  • पारुल पिता रामाधर ।।

  • अंजली W/O रामसजीवन

  • रामजानकी पत्नी छिद्दू

  • लीलावती पति रामदुलारे

  • गुड़िया पत्नी संजय

  • तारा देवी पत्नी टिल्लू

  • अनीता देवी पत्नी बीरेंद्र सिंह

  • सान्वी पिता कल्लू

  • शिवम पिता कल्लू

  • नेहा पिता सुंदरलाल

  • मनीषा पिता रामदुलारे

  • उषा पत्नी ब्रजलाल

  • गीता सिंह पति शंकर सिंह

  • रोहित पिता रालदुलारे

  • रवि पिता शिवराम

  • जयदेवी पति शिवराम

  • मायावती पति रामबाबू

  • सुनीता पिता प्रहलाद

  • शिवानी पिता स्व रामखिलावन

  • फूलमती पति स्व सियाराम

  • रानी पत्नी रामशंकर