पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, 6 फरवरी तक एक दिन में लगाएगी तीन फेरे, इन स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (North Eastern Railway) ने गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ से बहराइच के बीच 4 फरवरी से 6 फरवरी तक 3 फेरे में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

By Sohit Kumar | February 3, 2023 6:22 PM

Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (North Eastern Railway) ने गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ से बहराइच के बीच 4 फरवरी से 6 फरवरी तक 3 फेरे में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा यार्ड रीमॉडलिंग के बाद बहराइच तक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, जिससे गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ से बहराइच के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

चार, पांच और 6 फरवरी को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

दरअसल, आजमगढ़–गोरखपुर–बहराइच के लिए स्पेशल ट्रेन (05192) चार, पांच और 6 फरवरी को सुबह 6 बजे रवाना होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 05192/05191 नंबर की स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे. यह ट्रेन मऊ, इंदारा, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. उसके बाद 11:25 बजे गोरखपुर से छूटकर आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, भटनी, गोंडा के रास्ते बहराइच 5:05 बजे पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियो को मिलेगी राहत

उसके बाद 05191 नंबर की स्पेशल ट्रेन 4, 5 और 6 फरवरी को बहराइच से शाम 6:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गोंडा, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन 12:40 मिनट पर रवाना होकर देवरिया और मऊ के रास्ते सुबह 4:45 मिनट पर आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन के चलने से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version