Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पहुंचीं लखनऊ, अरेस्ट वारंट के बाद अब कोर्ट में करेंगी सरेंडर

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है. इस बीच सपना लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में पेश होने के लिए लखनऊ पहुंच गई हैं. उनके खिलाफ 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना पीएस में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

By Prabhat Khabar | September 6, 2022 10:52 AM

Lucknow News: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है. इस बीच सपना लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में पेश होने के लिए लखनऊ पहुंच गई हैं. उनके खिलाफ 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना पीएस में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, क्योंकि उन्होने कथित तौर पर भुगतान के बाद एक कार्यक्रम में अपना शो नहीं किया था.

दरअसल, लखनऊ के आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इससे पहले कोर्ट ने सपना चौधरी को 22 अगस्त तक कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था. लेकिन, कोर्ट नहीं पहुंचीं और न ही उन्होंने इसके पीछे का कोई कारण बताया. सपना के इस रवैया को देखते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दे दिया था.

दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 को एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उसने शिकायत में आरोप लगाया कि, लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था, जिसकी टिकट भी बिक चुकी थीं. कार्यक्रम के लिए सपना चौधरी को भी एडवांस रकम दी गई थी, लेकिन वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

सपना चौधरी ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया. इस मामले में पहले कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को भी बढ़ा दिया था. मामले में कोर्ट ने 20-20 हजार के दो मुचलके और इतनी ही रकम के निजी मुचलके पर जमानत को मंजूरी दी थी. सपना के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था.

इससे पहले फरवरी 2021 में, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया था. सपना का प्रबंधन करने वाली एक सेलिब्रिटी प्रबंधन कंपनी के बाद मामला दर्ज किया गया था, सपना और उनकी मां और भाई सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी के लिए शिकायत दर्ज की गई थी.

Next Article

Exit mobile version