आज पेश होगा योगी सरकार 2.0 का पहला बजट, क्‍या मेनिफेस्‍टो पूरा करने के संकल्‍प पर रहेगा जोर?

यूपी के बजट को प्रदेश के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना के हस्‍ताक्षर के साथ कल ही अंत‍िम रूप दे दिया गया है. उम्‍मीद की जा रही है कि इसमें मेन‍िफेस्‍टो में घोष‍ित किए गए वादों को पूरा करने की झलक देखी जाएगी. हालांकि, यह बजट आने वाले मात्र 8 महीनों के लिए ही है.

By Prabhat Khabar | May 26, 2022 8:31 AM

UP Budget Session News: उत्‍तर प्रदेश की विधानसभा पर आज सबकी नजर बनी हुई है. कारण, योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया जाएगा. इसे प्रदेश के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना के हस्‍ताक्षर के साथ कल ही अंत‍िम रूप दे दिया गया है. उम्‍मीद की जा रही है कि इसमें मेन‍िफेस्‍टो में घोष‍ित किए गए वादों को पूरा करने की झलक देखी जाएगी. हालांकि, यह बजट आने वाले मात्र 8 महीनों के लिए ही है. फिर भी योगी सरकार के इस लोक कल्‍याणकारी बजट से किसानों और मध्‍यम आय वर्ग के लोगों को गहरी उम्‍मीदें हैं.

इस संबंध में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने हेतु अनवरत कार्य कर रही है.’ वहीं, करीब 6.50 लाख करोड़ का बजट पेश करने से पहले ही सरकार ने अपनी मंंशा जाहिर कर दी है कि वह किसानों और मह‍िलाओं के कल्‍याण को ध्‍यान में रखते हुए इस बजट का ऐलान करेगी. बजट की घोषणा होने से पहले सुबह करीब 9:30 बजे लोकभवन में कैब‍िनेट बैठक भी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version