Kisan Andolan : नए कृषि कानूनों को रद्द करने के सिवा कुछ भी मंजूर नहीं, जयंत चौधरी बोले- किसानों के खिलाफ सरकार की कठोर रणनीति काम नहीं आएगी

Farmers Protest केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के जारी आंदोलन को लेकर देश में सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. रालोद अध्यक्ष अजित सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसानों को नये कृषि कानूनों को रद्द करने के सिवा कुछ भी मंजूर नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 7:11 PM

Farmers Protest केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के जारी आंदोलन को लेकर देश में सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. रालोद अध्यक्ष अजित सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसानों को नये कृषि कानूनों को रद्द करने के सिवा कुछ भी मंजूर नहीं है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन & Kisan Andolan News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कमजोर करने और रोकने के लिहाज सरकार की ओर से जो भी कदम उठाये जा रहे है, उससे भाजपा को ही नुकसान पहुंचेगा. जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के खिलाफ सरकार की कठोर रणनीति काम नहीं आएगी. हमला जारी रखते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि सड़कों पर बिछाई गई कीलें भाजपा के राजनीतिक ताबूत की कीलें साबित होंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नये कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए और किसानों की सहमति के बाद इसे तैयार करना चाहिए.

जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के किसानों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव बन गया है. वे एकजुट हो रहे हैं और मुझे नहीं लगता है कि नये कृषि कानूनों को निरस्त करवाने के सिवा उन्हें कुछ और मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि अपने गांव को छोड़कर आंदोलन स्थल पर बैठे किसानों ने कई कठिनाइयों का सामना किया है. अब तक कई किसानों की जान भी जा चुकी है. बावजूद वे अपने गांव लौटना नहीं चाहते है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Rajya Sabha : शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- अर्णब और कंगना देशप्रेमी, मोदी सरकार की नजर में बाकी सब देशद्रोही

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version