Bareilly News: एक माह की बच्ची समेत 4 कोरोना पॉजिटिव, मासूम की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

बरेली में एक माह की बच्ची समेत चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बच्ची की हालत गंभीर है. मासूम को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि बाकी मरीजों को होम आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2022 9:28 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं. ताजा मामले सोमवार यानी आज बरेली से रिपोर्ट किए गए हैं. बरेली में एक माह की बच्ची समेत चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बच्ची की हालत गंभीर है. मासूम को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि बाकी मरीजों को होम आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. इसमें एक महिला अपने पति के पास सिंगापुर जा रही थी. इससे पहले बेटी के साथ कोरोना की रिपोर्ट कराई है. जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजीटिव पाए गए हैं.

कोरोना के फिर से बढ़ने लगे मामले

कोरोना के नए मामलों में राहत के बाद शहर के बाजार और प्रमुख स्थानों पर कोरोना गाडलाइन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके चलते कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बरेली के इज्जतनगर थान क्षेत्र के गांव फरीदापुर चौधरी निवासी एक माह की बच्ची बीमार थी. उसकी हालत में सुधार न होने पर कोरोना की जांच कराई गई.सोमवार को बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

गंभीर हालत में बच्ची को किया गया भर्ती

बच्ची की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है. इसके अलावा सन सिटी निवासी एक डॉक्टर 15 मार्च को विदेश लौटे थे. उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते इलाज शुरू कराया गया. मगर, हालत में सुधार के बजाय और बिगड़ गई. इसके बाद 27 मार्च को कोरोना की जांच कराई. उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

मरीजों को किया गया होम आइसोलेट

गोल्डन पार्क कॉलोनी निवासी एक महिला का पति सिंगापुर में काम करता है. महिला ने पति के पास जाने से पूर्व कोरोना की जांच कराई थी. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही महिला की 14 वर्षीय पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इन सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version