Gorakhpur News: सीएम योगी ने की गोरखपुर से प्रयागराज दूरी ‘कम’, 500 गांव के 20 लाख लोगों को होगा सीधा लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर बाद कम्हरिया घाट पहुंचकर सरयू (घाघरा) नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया. लगभग 194 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1412.31 मीटर लंबे इस पुल पर संचालन शुरू हो जाने से गोरखपुर से प्रयागराज के बीच की दूरी करीब 80 किलोमीटर कम हो जाएगी.

By Prabhat Khabar | August 18, 2022 7:21 PM

CM Yogi Gorakhpur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुरवासियों को गोरखपुर के बेलघाट से कम्हरिया घाट पर बने पुल की सौगात दे दी. इस पुल के लोकार्पण के साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया. नवनिर्मित पुल की लागत 193.97 करोड़ रुपये है. यह पुल 1,412.45 मीटर लंबा है.

इस पुल से क्या होगा लाभ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर बाद कम्हरिया घाट पहुंचकर सरयू (घाघरा) नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया. लगभग 194 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1412.31 मीटर लंबे इस पुल पर संचालन शुरू हो जाने से गोरखपुर से प्रयागराज के बीच की दूरी करीब 80 किलोमीटर कम हो जाएगी. 500 गांवों के करीब 20 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या जाने के लिए लोगों के पास एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा.

बनाएंगे प्राकृतिक खेती का हब

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह मंशा जाहिर की कि वह कम्हरिया घाट के आसपास के क्षेत्र को प्राकृतिक खेती का हक बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सब्जी उत्पादन, दूध उत्पादन को कम्हरिया घाट सेतु के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों व दुनिया के देशों में पहुंचाया जाएगा. उत्पादों को बाजार मिलने से लोगों के जीवन में समृद्धि आएगी.

लाभान्वित होगी 20 लाख आबादी

घाघरा नदी के कम्हरिया घाट (सिकरीगंज-बेलघाट-लोहरैया-शंकरपुर-बाघाड़) पर पुल का निर्माण 193 करोड़, 97 लाख, 20 हजार रुपये की लागत से हुआ है. कम्हरिया घाट के एक तरफ गोरखपुर और दूसरी तरफ अंबेडकरनगर जनपद स्थित है. इस घाट पर पुल क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग रही है. कारण, पुल के अभाव में इन दोनों जिलों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर बढ़ जाती थी. कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने 1412.45 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण जून 2022 में पूर्ण करा दिया है. इस पुल से करीब 500 गांवों और 20 लाख की आबादी लाभान्वित होगी.

दूरी अब मात्र सिर्फ 200 किलोमीटर

इस पुल के बन जाने से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और संतकबीरनगर ले बीच इंटर कनेक्टिविटी सहज हो गई है. साथ ही इन जिलों के साथ ही जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर की यात्रा के लिए दूरी काफी कम हो गई है. इससे लोगों के समय व ईंधन की बचत होगी. सबसे बड़ी सहूलियत आस्था की नगरी प्रयागराज जाने वाले लोगों को होगी. कम्हरिया घाट पुल से होकर जाने में गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी 280 किलोमीटर की बजाय अब सिर्फ 200 किलोमीटर होगी.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version