Gorakhpur News: CM योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया अर्थ स्टेशन, बोले-आकाशवाणी का खोया लौटेगा गौरव

प्रसार भारती की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में पहुंचे. अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के अपने दो दिवसीय दौरे पर आए हैं.

By Prabhat Khabar | December 3, 2021 11:38 PM

Gorakhpur News: गोरखपुरवासियों को एक और सौगात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दी. जनता को दूरदर्शन केंद्र की सौगात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अमिताभ ठाकुर ने दी. इसके साथ ही रिले केंद्र इटावा गदानिया लखीमपुर खीरी और नानापार बहराइच की भी शुरुआत की गई.

Gorakhpur news: cm योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया अर्थ स्टेशन, बोले-आकाशवाणी का खोया लौटेगा गौरव 4

प्रसार भारती की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में पहुंचे. अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के अपने दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. इस दौरान अनुराग ठाकुर शाम के सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं मुख्यमंत्री शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे इस कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

गोरखपुर के दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन के लोकार्पण के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा आज लोकार्पित हो रहे चारों प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ का खर्च आया है. इटावा, लखीमपुर और बहराइच में 10 किलो वाट के एफएम ट्रांसमीटर से 1 करोड़ से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी. गोरखपुर के अर्थ स्टेशन से अब लखनऊ और दिल्ली केंद्र को सीधे जोड़ा जाएगा. इसके पहले कार्यक्रम रिकॉर्ड करके लखनऊ भेजना पड़ता था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नरेंद्र मोदी के मन की बात को आकाशवाणी का खास कार्यक्रम बताया, और कहा कि यह आकाशवाणी का खोया हुआ गौरव वापस दिला रहा है.

Gorakhpur news: cm योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया अर्थ स्टेशन, बोले-आकाशवाणी का खोया लौटेगा गौरव 5

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य को संकट से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहनीय कार्य किया है. कोई भी ऐसा दिन नहीं रहा जब मुख्यमंत्री जिलों के दौरे और अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने की रणनीति बनाने में जुटे रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के चार दशक की पुरानी मांग आज पूरी हो रही है. इस प्रोजेक्ट से उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा नेपाल के लोगों को भी लाभ मिलेगा.

रिपोर्ट : अभिषेक पांडेय

Next Article

Exit mobile version