UP: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, केदारनाथ दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मेरठ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar | May 24, 2022 9:41 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मेरठ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे में पांच अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और दो पुरुष शामिल है. बता दें कि यह हादसा बुलंदशहर के गुलावठी एनएच 235 पर खुशहालपुर के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी.

बताया जा रहा कि यह सभी श्रद्धालु बुलंदशहर से केदारनाथ यात्रा (kedarnath badrinath darshan) पर जा रहे थे और एक ही परिवार के थे. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Kanpur: गैंगस्टर विकास दुबे का गांव के पंचायत भवन में अब तक था कब्जा, निकला 653 बोरी अनाज, हुई नीलामी

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रशासन ने बताया कि एक ही परिवार के लोग स्कॉर्पियो से केदारनाथ और बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गई. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भी गए थे. घायलों को उचित इलाज दिलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version