मिशन 2024: योगी ​बोले- ‘मोदी है तो मुमकिन है’ बना वैश्विक नारा, भूपेंद्र चौधरी ने और मेहनत पर दिया जोर…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि विजेता के रूप में कैसे काम करना होता है कि भाजपा इसे अच्छी तरह जानती है. उन्होंने कहा कि 'मोदी है तो मुमकिन है' अब यह वैश्विक नारा बन चुका है.

By Sanjay Singh | January 22, 2023 11:40 AM

Lucknow: भाजपा के मिशन 2024 के लक्ष्य को धरातल पर सफल बनाने के लिए राजधानी लखनऊ में आज पाटी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ हुआ. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक मौजूद हैं.

इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिए गए निर्देशों को प्रदेश में पूरी तरह से सफल बनाने पर जोर दिया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी सरकार के काम की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह जुट जाने का मंत्र दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजेता के रूप में कैसे काम करना होता है कि भाजपा इसे अच्छी तरह जानती है. सरकार बनने के बाद हमने दो उपचुनाव आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तर्ज पर जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि तमाम राजनीतिक पूर्वानुमानों को दरकिनार करते हुए हमें कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह जीत हासिल हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने इन दोनों उपचुनाव में अपनी विजेता की भूमिका को बरकरार रखा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ अब यह वैश्विक नारा बन चुका है.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम उपचुनाव में विपक्ष से सीटों को जीतने में सफल हुए हैं. लेकिन मैनपुरी लोकसभा और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा के नतीजे ये बताते हैं कि हमें और मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बिना रुके, बिना थके, परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत दिलाने का काम किया. लेकिन, मैनपुरी और खतौली के उपचुनाव ने यह संदेश भी दिया है कि हमें मिलकर और मेहनत करने की आवश्यकता है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश में मिशन 2024 के लिए सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य मिला है. हम सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करेंगे.

Also Read: मिशन 2024: भाजपा का यूपी में युवाओं को जोड़ने पर फोकस, ओबीसी-दलित वोट को लेकर सौंपी जाएगी जिम्मेदारी…

भूपेंद्र चौधरी ने इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए यूपी के विकास में रोड़ा बनने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने तमाम हथकंडे अपनाकर नगर निका चुनाव टालने का कुत्सित प्रयास किया. इनकी वजह से निकाय चुनाव में देरी हो गई. विपक्ष की कारगुजारी से नगर से लेकर गांव के चुनाव प्रभावित हुए हैं और स्थानीय निकाय प्रशासकों के अधीन चले गए हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए निकाय चुनाव शीघ्र कराएगी और एक बार फिर लोकतंत्र की बहाली होगी. उन्होंने दावा कि इसमें भाजपा चुनावों को बाधित करने वालों सभी राजनीतिक दलों को पूरी ताकत के साथ पराजित करने का काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version