Indian Railways: यूपी में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 29 डिब्बे , इन ट्रेनों के बदले गए रूट

Indian Railways: यूपी में रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को डीएफसी मार्ग पर चलाया जा रहा है. जबकि, अमृतसर से पटना जाने वाली ट्रेन संख्या 04076 को रूमा से सुजानपुर के बीच डीएफसी मार्ग पर चलाया जा रहा है.

By Pritish Sahay | October 23, 2022 5:14 PM

Indian Railways: उत्तर प्रदेश से एक बड़े रेल हादसे की खबर आ रही है. उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के पास रमवा स्टेशन पर आज यानी रविवार को एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गये. मालगाड़ी दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की ओर से आ रही थी. लेकिन अचानक उसके 29 डिब्बे पटरी से उतर गये.

कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित: मालगाड़ी के दो दर्जन से ज्यादा डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. वहीं, घटना को रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि, हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि मालगाड़ी के डिब्बे खाली थे.

कई ट्रेनों के रूट बदले: हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को डीएफसी मार्ग पर चलाया जा रहा है. जबकि, अमृतसर से पटना जाने वाली ट्रेन संख्या 04076 को रूमा से सुजानपुर के बीच डीएफसी मार्ग पर चलाया जा रहा है. इसके अलावा महानंदा एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मू तवी, हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल, जोगबनी-आनंद विहार, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

रेलवे लाइन को फिर बहाल करने की कोशिश: बता दें, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर उतरने के बाद उस लाइन की रेल सेवा बाधित हो गयी है. हालांकि रेलवे फिर से इस लाइन को चालू करने के लिए जोर शोर से कार्य कर रहा है. रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version