Deepawali 2022: बच्चों, बड़ों, बूढ़ों को भा रहा बीयर केन पटाखा, ढक्कन खोलते ही उसमें से निकलता है…

अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड स्थित लगे आतिशबाजी बाजार में एक दुकान पर बच्चे, बड़े और बूढ़े अचानक रुक जाते हैं. पटाखों की दुकान पर बियर की केन रखी देखकर ताज्जुब करते हैं, जब पटाखा विक्रेता से पूछा जाता है कि यह बीयर की केन भी बिक रही है क्या? तो पटाखा विक्रेता कहता है कि यह बियर कैन पटाखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2022 9:30 AM

Aligarh News: अलीगढ़ के आतिशबाजी बाजार में पटाखों की एक दुकान पर अलग-अलग ब्रांड की बियर की केन बच्चों, बड़ों और बूड़ों को अपनी और आकर्षित कर रही है. बच्चे उसे कोल्ड ड्रिंक, तो बड़े और बूढ़े उसे बियर समझ रहे हैं, पर जब पटाखा विक्रेता से इस बियर की केन के बारे में पूछा जाता है, तो वह बताता है कि यह बियर कैन पटाखा है. पहली बार आतिशबाजी बाजार में आया है.

ढक्कन खुलता है बीयर की तरह

अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड स्थित लगे आतिशबाजी बाजार में एक दुकान पर बच्चे, बड़े और बूढ़े अचानक रुक जाते हैं. पटाखों की दुकान पर बियर की केन रखी देखकर ताज्जुब करते हैं, जब पटाखा विक्रेता से पूछा जाता है कि यह बीयर की केन भी बिक रही है क्या ? तो पटाखा विक्रेता कहता है कि यह बियर कैन पटाखा है, जो पहली बार आतिशबाजी बाजार में आया है. इस पटाखे का बीयर की केन जैसा साइज है, ढक्कन भी उसी तरह का है और खुलता भी वैसे ही है.

150 रुपए का एक बियर कैन पटाखा

पटाखा विक्रेता सोम गुप्ता ने प्रभात खबर को बताया कि बियर केन पटाखा भी बियर की तरह किंगफिशर सिग्नेचर नॉकआउट क्रिस्टल, क्राफ्ट वियर आदि ब्रांड का लेबल लगा हुआ आता है. बियर केन पटाखा के ढक्कन को बियर की तरह ही खोला जाता है जिसके अंदर एक अनार होता है, जिसको फुलझड़ी से जलाया जाता है, तो बहुत ऊंचाई तक रंग बिरंगी चिंगारी और रंग-बिरंगे गोलियां निकालती हैं. यह लगभग 3 से 5 मिनट तक जलता है, फिर खाली बीयर की केन ही रह जाती है. आतिशबाजी बाजार में 150 रुपए का एक बियर कैन पटाखा है.

Also Read: Deepawali 2022: बरेली में ग्रीन पटाखों से मनाई जाएगी दीपावली, पॉल्यूशन फ्री अंदाज में सुनें तेज आवाज

Next Article

Exit mobile version